others
विधायक कैड़ा की पत्नी कमलेश और हल्द्वानी ब्लॉक में मीना पाण्डेय ने नाम वापस लिया…
नैनीताल। पंचायत चुनाव की इस वक्त की ताजा ब्रेकिंग खबर यह है कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए ओखल कांडा ब्लॉक में विधायक राम सिंह कैड़ा की पत्नी कमलेश कैड़ा ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इसके साथ ही हल्द्वानी ब्लॉक में भी मीना पांडे ने नाम वापसी ले ली है और दोनों ही ब्लॉकों में अब निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है।
विधायक राम सिंह भीमताल के विधायक हैं और उन्होंने विधायकी के साथ ही इस बार ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में अपनी पत्नी का नामांकन ओखल ल कांडा ब्लॉक प्रमुख के पद पर करवा दिया था। सत्ता पक्ष के विधायक रहते हुए सत्ता पक्ष के खिलाफ ही नामांकन के बाद यहां की राजनीति काफी तेज हो गई थी। भाजपा ने राम सिंह की पत्नी का टिकट काट दिया था और उसके बाद से उन्होंने पत्नी का नामांकन करवाने के साथ ही खलबली मचा दी थी।
ऐसा ही मामला हल्द्वानी ब्लॉक का है जहां मंजू गौड़ को टिकट मिलने के बाद विपिन पांडे की पत्नी मंजू पांडे ने नामांकन करवा दिया था। मंजू पांडे ने भी अब नाम वापसी कर ली है।

