others
संशोधित: पिता की डांट के बाद मां के अकाउंट से पैसे ट्रांसफर किए, स्कूटी और काफी किताबें जलाई… फिर दिल्ली को चला गया यथार्थ… शनिवार रात सकुशल बरामद
हल्द्वानी। जीतपुर नेगी से लापता दिल्ली पब्लिक स्कूल के नौवीं के छात्र यथार्थ को हल्द्वानी पुलिस ने दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया है। पिता की किसी बात से नाराज होकर यथार्थ घर से चला गया था। सी ओ नितिन लोहानी ने आज यहां प्रेस वार्ता कर यथार्थ के सकुशल बरामद होने की जानकारी दी है। यथार्थ के सकुशल वापस आने के बाद उसकी माता-पिता समेत तमाम लोगों ने राहत की सांस ली है.
बता दें कि जीतपुर नेगी से डीपीएस के नौवीं के छात्र यथार्थ का दूसरे दिन भी पता नहीं लगने के बाद पुलिस ने उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।
रामपुर रोड पर नेक्सा शोरूम के नजदीक महादेव एंक्लेव कॉलोनी के रहने वाले व्यापारी योगेश मिश्रा का बेटा यथार्थ बृहस्पतिवार को परीक्षा देने के लिए स्कूटी से स्कूल गया था। शाम तक न लौटने पर उसकी खोजबीन शुरू हुई। रात करीब 11 बजे घर से कुछ दूर जंगल में उसकी स्कूटी और किताबें जली हुई मिलीं। हालांकि बैग नहीं मिला। रात को ही वहां पहुंचे परिजन और पुलिस इन हालात से सकते में आ गए। दूसरे दिन भी यथार्थ का कुछ पता न चलने पर कोतवाली पुलिस ने पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली। शुक्रवार सुबह एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ सिटी नितिन लोहनी मौके पर पहुंच गए। उनके नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने छानबीन की।
यथार्थ का पता लगाने के लिए अफसरों ने शुक्रवार को डॉग स्क्वाड का भी सहारा लिया। रामपुर रोड से बरेली मार्ग पर जाने वाले रास्ते पर जहां स्कूटी जली मिली, वहीं से स्क्वाड ने अपनी जांच शुरू की। खोजी कुत्ते को स्कूटी के आसपास सुंघाया गया। वह पहली बार अर्जुनपुर की तरफ करीब ढाई किलोमीटर दूर तक गया। दोबारा में वह मौके से दाहिनी तरफ जंगल में इतनी ही दूरी तक पहुंचा। दोनों तरफ आसपास का क्षेत्र पुलिस ने खंगाला, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
अब शनिवार शाम पुलिस ने यथार्थ को नई दिल्ली से बरामद किया है।
जंगल के किनारे जली मिली थीं छात्र की स्कूटी और किताबेंपुलिस ने कंट्रोल रूम में लगे फुटेज खंगाले। जिसमें छात्र गोरापड़ाव बाईपास के जंगल की ओर जाता दिखा। देर रात स्वजन और पुलिस इस क्षेत्र में पहुंची तो जंगल के किनारे छात्र की स्कूटी और कापी किताबें जली मिली थीं। जंगल की खाक छानने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी के मदद से छात्र की तलाश शुरू की।
दिल्ली से बरामद कर लिया गया छात्र
कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि छात्र को शनिवार देर रात दिल्ली से बरामद कर लिया गया है। वह पापा की डांट से नाराज होकर घर से भागा था। स्वजन व पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने अपनी स्कूटी जलाई। घर से भागने से पहले छात्र ने अपनी मां के फोन पे से अपने अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर कर लिए थे। जाने से पहले उसने काफी किताबें और अपनी स्कूटी भी खुद जलाई थी।

