उत्तराखण्ड
बगावत की टीस भूल मतदान करने रानीखेत पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट
केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट का रानीखेत प्रेम ही कहेंगे कि वह मतदान के लिए दोपहर यहां पहुंचे। खास बात कि 2017 के विधानसभा चुनाव में हार का कारण बने पार्टी से बगावत कर निर्दल मैदान में उतरे डा. प्रमोद नैनवाल के प्रति वह नरम नजर आए। कहा कि तब वह अलग थे, मैं अलग था। मगर आज हम एक हैं। कमल का फूल ही हमारे लिए सर्वोत्तम है और उत्तराखंड मेें भाजपा की दोबारा सरकान बनने जा रही है। नैनीताल ऊधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के लालकुआं विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के चुनाव मैदान में उतरने पर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री बोले- जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम पर वोट कर रही है। उन्होंने हरदा की राह आसान न होने का संकेत भी दिया।
केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट सोमवार को अपने राजनीतिक गृह क्षेत्र के सरस्वती इंटर कॉलेज स्थित बूथ पर मतदान को पहुंचे। उनके साथ धर्मपत्नी पुष्पा भट्ट ने भी मताधिकार का इस्तेमाल किया। संक्षिप्त प्रेसवार्ता में उन्होंने 2017 में भाजपा से बगावत कर निर्दल मैदान में उतरे मौजूदा प्रत्याशी प्रमोद नैनवाल के मामले में बेहद सहज भाव में कहा कि पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है। तो हम सब एक हैं। साथ हैं। आज हम एक हैं। कमल का फूल ही हमारे लिए सर्वोत्तम है। किसी से गल्तियां हो जाएं और देर सबेर रास्ते पर आ जाय तो अच्छी बात है।
पार्टी का निर्देश जिसके लिए होता है वही हमाने लिए सर्वमान्य होता है। रानीखेत सीट का चुनावी प्रभारी बनाए जाने संबंधी जवाबी सवाल पर कहा कि हर कार्यकर्ता प्रभारी होता है। स्टार प्रचारक को एक क्षेत्र विशेष का प्रभारी नहीं हो सकता। सभी 70 सीटों पर ध्यान फोकस करना पड़ता है। अबकी विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनेगी, इस सवाल पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री भट्ट ने कहा कि अबकी पार साठ पार कर मिथक टूटने जा रहा है।
लालकुआं सीट भाजपा ही जीतेगी
लालकुआं सीट से संसदीय चुनाव मेें प्रतिद्वंद्वी रहे पूर्व सीएम हरदा के चुनाव लडऩे की बात पर अजय भट्ट ने कहा कि अभी तक लालकुआं सीट पर मतदान धीमी गति से चल रहा है। कांग्रेस बहुत पीछे है। लालकुआं वालों का रुझान मोदी की ओर ज्यादा है। लगता है इस बार भी मतदाता प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी के नाम पर ही भाजपा के लिए वोट करेंगे। लालकुआं सीट भाजपा ही जीतेगी।साभार न्यू मीडिया।

