others
मौसम अपडेट: पहाड़ और मैदान में आज बुधवार को भी झमाझम, मौसम विभाग ने तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया
उत्तराखंड के सभी जिलों के अधिकतर हिस्सों में आज (बुधवार) भी इंद्रदेव मेहरबान है और दोनों ही जगह पर झमाझम बरसात होगी। जून के महीने में वह भी जब इस वक्त नौतपा चल रहा है मौसम के इस मिजाज से लोग बहुत ही खुश हैं। हल्द्वानी और इसके आसपास का मौसम इस वक्त ऐसा है कि जून के महीने का कहीं कोई एहसास ही नहीं।
इस वर्ष मार्च अप्रैल में लगातार बारिश हुई है। हालांकि मानसून भी ताई वक्त से पहले ही आने की संभावना जताई गई है मगर इस वक्त जो बरसात हो रही है वह भी मानसून से किसी लिहाज में कम नहीं दिख रही। आज बुधवार के लिए मौसम विज्ञानियों ने भारी बरसात का येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावनाएं हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकों में तेज दौर की बारिश व तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
जबकि मैदानी इलाकों में तेज बारिश के साथ बिजली चमकने के आसार हैं। आने वाले दिनों की बात करें तो छह जून तक प्रदेश भर में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। सात व नौ जून तक उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहेगा।

