others
आरक्षित ही रहेगी हल्द्वानी की मेयर सीट!!!आरक्षण के हिसाब से ही सभी सीटों पर भाजपा की चुनावी रणनीति तैयार
देहरादून। नगर निकाय चुनाव को लेकर जिस तरह भाजपा ने तैयारी को अंतिम रूप दिया है उससे यह लगभग तय है कि आरक्षण की वर्तमान स्थिति की जो अधिसूचना जारी हुई है वहीं अंतिम होगी, ऐसा हम नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी की नई दिल्ली में कल रात हुई बैठक के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है। मुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा के सभी सांसदों की बैठक में यह तय हुआ है कि वर्तमान घोषित आरक्षण के हिसाब से ही निकाय चुनाव की पार्टी ने सभी तैयारियां कर ली हैं। हालांकि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि आरक्षण की यही अंतिम स्थिति होगी मगर भाजपा की बैठक से तो यही संदेश जा रहा है।
भाजपा नेतृत्व के साथ मुख्यमंत्री और प्रदेश के सांसदों की बैठक में पार्टी ने निकाय चुनाव की रणनीति को अंतिम रूप दे दिया है। नई दिल्ली में हुई बातचीत में सभी निगमों समेत नगरपालिका एवं नगर पंचायतों में जीत दर्ज करने का लक्ष्य तय किया गया।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के मुताबिक, नई दिल्ली में शनिवार देर रात हुई बैठक में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, केंद्रीय मंत्री एवं अल्मोड़ा पिथौरागढ़ के सांसद अजय टम्टा, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, नैनीताल सांसद अजय भट्ट, टिहरी सांसद महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल शामिल रहे। बैठक में एकमत से सभी नगर निगमों और नगरपालिका, नगर पंचायत में जीत दर्ज का लक्ष्य तय किया गया है।
चौहान ने कहा कि पार्टी ने सभी सीटों पर आरक्षण की स्थिति के अनुसार चुनावी योजना तैयार कर ली है। जैसे ही आयोग चुनाव की तिथियों की घोषणा करेगा, तत्काल वहां की आरक्षण स्थिति अनुसार बैठक में तय रणनीति को अमलीजामा पहनाना शुरू हो जाएगा।