others
जेसीबी वाले गजराज… बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटाने खुद पहुंचे महापौर हल्द्वानी बनभूलपुरा लाइन नंबर 8
हल्द्वानी। नगर निगम के अधीन इस वक्त हल्द्वानी शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान पूरे जोरों पर चल रहा है। नगर निगम की टीम शहर के तमाम हिस्सों में इन दिनों जेसीबी लेकर पहुंच रही है और अवैध अतिक्रमण को हटाने का काम किया जा रहा है। पूर्व में चेतावनी और बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद भी जब अतिक्रमण नहीं हटाया जाता तब अतिक्रमण हटाने को लेकर पुलिस फोर्स के साथ यह कार्रवाई लगातार जारी है।
सोमवार को भी नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। खास बात यह रही कि इस अभियान में आज हल्द्वानी शहर के महापौर गजराज सिंह बिष्ट खुद मौके पर मौजूद थे। हल्द्वानी महापौर का कार्यभार संभालने के बाद संभवतया यह पहली कार्रवाई है जिसमें खुद नगर निगम के महापौर के समक्ष ही बुलडोजर बाबा ने अभियान चलाकर अतिक्रमण को ध्वस्त करने का काम किया है। महापौर के पहुंचने से पूर्व थाना अध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि बार-बार कहे जाने के बावजूद लोगों ने नगर निगम की जगह पर अतिक्रमण किया है जिससे की जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना था कि जिस जगह पर लोगों ने अतिक्रमण किया है वहां चलने में उन्हीं के बच्चों को अगर परेशानी हो रही है तो यह खुद समझने वाली बात है और लोगों को स्वयं ही अतिक्रमण हटा लेना चाहिए। ऐसा न होने की स्थिति में ही फिर नगर निगम प्रशासन ने पहुंचकर अतिक्रमण ध्वस्त करने की कारवाई शुरू की।







अतिक्रमण अभियान की शुरुआत होते ही वहां पर लोगों को नगर निगम महापौर की गाड़ी दिखाई दी और ठीक उसी वक्त महापौर गजराज सिंह बिष्ट गाड़ी से उतरे और अपने सामने ही अतिक्रमण हटाओ अभियान का उन्होंने जायजा लिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने मेयर गजराज सिंह बिष्ट से बातचीत भी की और उनके सामने अपनी समस्याएं भी रखीं।
मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने फेसबुक पर लिखा….अतिक्रमण वो बदनुमा दाग होता है जो शहर की खूबसूरती पर ग्रहण लगा देता है, विकसित हल्द्वानी की यात्रा में आज नगर आयुक्त आदरणीय रिचा सिंह जी, थानाध्यक्ष वनभूलपुरा आदरणीय नीरज भाकुनी जी, पुलिस फोर्स, निगम के अधिकारियों और निगम के कर्मचारियों के साथ आम जनता की शिकायत पर वनभूलपुरा के लाइन नंबर 8 में अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही की।हम विकसित हल्द्वानी, सुरक्षित हल्द्वानी और संगठित हल्द्वानी के लिए प्रतिबद्ध हैं, मेरा सभी क्षेत्रवासियों से निवेदन है इस यात्रा में हमारे साथी बनें।

