others
हल्द्वानी : कैफे कल्चर में शुरुआत एक नए अनुभव की, ब्रांड ओपनिंग कल करेंगे महापौर गजराज
हल्द्वानी। कैफे कल्चर रेस्टोरेंट के रूप में हल्द्वानी रामपुर रोड को अब एक नई पहचान मिलने जा रही है। भव्य और अपनी तरह के नए स्टाइलिश कैफे कल्चर का कल बुधवार को नगर निगम के महापौर गजराज सिंह बिष्ट शुभारंभ करेंगे। प्रोपराइटर विनीत खत्री ने बताया कि हल्द्वानी में यह अपनी तरह का पहला कैफ़े है। यहां आकर आप एक नया अनुभव फील कर सकते हैं।



Location:- Near Inspace plywood & hardware, Devalchaur, Haldwani

