उत्तराखण्ड
फुलैत गांव के निकट मैक्स वाहन खाई में गिरा, वाहन चालक सहित 12 लोग घायल
देहरादून : मालदेवता स्थित फुलैत गांव के निकट एक मैक्स वाहन खाई में गिर गया। हादसे में वाहन चालक सहित 12 सवारियां घायल हो गए। स्थानीय नागरिकों की सहायता से पुलिस ने घायलों को कोरोनेशन व दून अस्पताल पहुंचाया।
रायपुर के थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी ने बताया कि मंगलवार सुबह एक वाहन देहरादून की तरफ आ रहा था। फुलैत गांव के निकट वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। सवारियों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं।
बताया जा रहा है कि सभी यात्री सिमयारी गांव के निवासी हैं और गांव से सुरकंडा देवी मंदिर जा रहे थे। घायलों में वाहन चालक गंभीर सिंह, आनंदी देवी, रजनी देवी, केशव रावत, कीडी देवी, कविता भट्ट, मंजू, हिमांशु, प्रियांशु, महादेव, राजेंद्र भट्ट और सहदेव शामिल हैं।
ट्रक व डंपर के बीच टक्कर, डंपर चालक की मौत
देहरादून में हरिद्वार बाइपास पर ट्रक व डंपर के बीच हुई टक्कर में डंपर चालक की मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। नेहरू कालोनी के इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने बताया कि घटना सोमवार सुबह करीब पांच बजे की है। डंपर चालक आइएसबीटी से रिस्पना पुल जबकि ट्रक चालक ईंटें भरकर आइएसबीटी की तरफ आ रहा था। बाइपास रोड के निकट नीलाय हिल्स के पास एक ट्रक व डंपर की आमने-सामने से टक्कर हो गईं है।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डंपर चालक डंपर के अंदर ही फंस गया। क्रेन की मदद से उसे बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक डंपर चालक की पहचान रामपुर शंकरपुर सहसपुर निवासी उस्मान के रूप में हुई है। हादसे के दौरान हेमकुंड से वापस लौट रहे बाइकों पर सवार तीन लोग ट्रक से पीछे से टकरा गए, जिन्हें चोटें आई हैं। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

