others
उत्तराखंड में हादसा, खाई में गिरा मैक्स वाहन, दो की मौत और छह घायल
उत्तराखंड के गौरीकुंड हाईवे पर भीरी बाजार में स्टेट बैंक के समीप शाम करीब साढ़े 6 बजे एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में चालक सहित आठ लोग सवार थे। घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छह घायल हैं। जिनका उपचार सीएचसी अगस्त्यमुनि में उपचार चल रहा था।
बताया जा रहा है ये सभी लोग मक्कू में आयोजित मेले में गए थे। सभी फेरी का काम करते थे। दुर्घटना में सड़क किनारे छह दुपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।मृतक की पहचान1. विकास पुत्र श्रीराम ग्राम किसरौला, बिजनौर, उत्तर प्रदेश2. शिशुपाल, निवासी बिजनौर, उत्तर प्रदेशविज्ञापन






