ऊधमसिंहनगर
दहेज में पांच लाख और कार की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को घर से निकाला
काशीपुर में दहेज में पांच लाख और कार की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता ने ससुरालियों पर उत्पीड़न करने और घर से निकालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
महुआखेड़ा मढ़ैया देवी निवासी रीनू ने पैगा पुलिस चौकी को दी तहरीर में बताया कि उसका विवाह 26 जनवरी 2023 को जसपुर के मोहल्ला निवार मंडी निवासी अंकित सैनी के साथ हुआ था। शादी के एक महीने बाद पति, जेठ विशाल सैनी, सास भगवती देवी व ससुर राजेश दहेज में पांच लाख रुपये व कार की मांग करते हुए उसका उत्पीड़न करने लगे।
बीती 12 सितंबर की सुबह उसकी तबीयत खराब होने पर जब उसने पति से दवा लाकर देने के लिए कहा तब ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट की और कमरे में बंद कर दिया। जब वह मायके जाने लगी तो सास-ससुर कपड़े का बैग और मोबाइल छीन लिया। साथ ही उन्होंने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है