Connect with us
Mars Transit in cancer: मंगल 10 मई को कर्क राशि में प्रवेश करेंगे। मंगल का यह गोचर ज्‍योतिषीय दृष्टि से बहुत ही महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है। कर्क चंद्रमा की राशि है और यह गोचर 5 मई को चंद्रग्रहण की घटना के बाद होगा। ऐसे में मंगल के इस राशि परिवर्तन से मेष सहित 5 राशियों के लिए मंगल होंगे लाभकारी और मंगलकारी।

धर्म-संस्कृति

Mangal Gochar 2023: मंगल गोचर कर्क राशि में, इन 5 राशियों के लिए मंगल होंगे लाभदायक और मंगलकारी

खबर शेयर करें -

Mangal Gochar 2023: मंगल गोचर कर्क राशि में 10 मई को होने जा रहा रहा है। इस राशि में मंगल 1 जुलाई तक रहेंगे। यानी कर्क राशि में मंगल 53 दिनों तक रहेंगे। मंगल को अग्नि तत्व की राशि बताया जाता है जबकि कर्क जल तत्व की राशि है जिसमें मंगल चंद्रग्रहण के बाद प्रवेश करेंगे। जिससे मौसम में बदलाव होगा और फिर देश के कई भागों में बरसात होगी। मंगल का शनि से षडाष्टक योग बनेगा। साथ ही राहु, गुरु बुध और सूर्य मंगल से दसवें घर में होंगे। इन स्थितियों में मंगल का यह गोचर कई विपरीत स्थितियों का कारण बनेगा लेकिन सौम्य राशि में गोचर होने से मंगल कई राशियों के लिए मंगलकारी भी रहेंगे। आइए जानते हैं कर्क राशि में गोचर के दौरान किन-किन राशियों के लिए लाभदायक और मंगलकारी रहेंगे।

मेष राशि पर मंगल गोचर का प्रभाव

मेष राशि पर मंगल गोचर का प्रभाव

मंगल के कर्क राशि में गोचर से मेष राशि के लोगों को शुभ परिणाम प्राप्‍त होंगे। वैवाहिक जीवन में चल रही नाराजगी दूर होगी और परिवार के अन्‍य लोगों के साथ भी आपके संबंधों में सुधार आएगा। आपकी आमदनी बढ़ेगी, लेकिन आपको खर्च संभलकर करना चाहिए और आगे के लिए कुछ पैसे बचाकर रखने चाहिए। अगर आप नौकरी करते हैं तो कार्यक्षेत्र में आपके प्रदर्शन में सुधार आएगा। माता-पिता की सेहत का इस वक्‍त विशेष ध्‍यान रखें। उनको कोई स्‍वास्‍थ्‍य से संबंधित समस्‍या आ सकती है। वाहन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो मंगल के शुभ प्रभाव से आपकी यह इच्‍छा पूर्ण हो सकती है। बेहतर होगा कि पर्सनल और प्रफेशनल लाइफ में तालमेल बनाकर चलें।

सिंह राशि पर मंगल गोचर का प्रभाव

सिंह राशि पर मंगल गोचर का प्रभाव

मंगल गोचर कर्क राशि में होने से सिंह राशि वालों की कोई अधूरी इच्‍छाएं पूरी होगी। अगर आप काफी समय से पढ़ाई के लिए विदेश जाने का प्रयास कर रहे हैं तो इस वक्‍त आपकी यह इच्‍छा पूर्ण हो सकती है। हालांकि दांपत्‍य संबंधों में आपको क्रोध पर काबू रखने की सलाह है और वरना जीवनसाथी के साथ आपके विवाद बढ़ सकते हैं। अंतरंग संबंधों में कमी आ सकती है। कोर्ट कचहरी में चल रहे विवाद का फैसला आपके हित में आ सकता है। काम के सिलसिले में काफी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं, लेकिन सफलता हाथ लगने से तनाव कम होगा।

कन्‍या राशि पर मंगल गोचर का प्रभाव

कन्‍या राशि पर मंगल गोचर का प्रभाव

मंगल का कर्क राशि में गोचर कन्‍या राशि वालों को शुभ फल देने वाला है। आपकी आर्थिक परेशानियां काफी हद तक कम होंगी। वैवाहिक जीवन में कुछ समस्‍याएं बढ़ सकती हैं, लेकिन आपकी सूझबूझ से सब कुछ सही हो जाएगा। प्रेम संबंध और प्रगाढ़ और पार्टनर के साथ बेहतर समझ बढ़ेगी। आर्थिक मामलों में यह दौर बेहतरीन साबित हो सकता है। नौकरी और व्‍यापार में आपके हाथ कुछ अच्‍छे मौके लग सकते हैं। आर्थिक योजनाएं सफल होंगी और खर्चों में कमी करके कुछ धन भी बचा पाएंगे।

तुला राशि पर मंगल के कर्क राशि में गोचर का प्रभाव

तुला राशि पर मंगल के कर्क राशि में गोचर का प्रभाव

मंगल के कर्क राशि में गोचर से तुला राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। लोग आपके काम की तारीफ करेंगे। किसी के साथ अहं के टकराव से बचें, वरना नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। परिवार और ऑफिस के काम के बीच में संतुलन बैठाना आपके लिए जरूरी हो सकता है। किसी भी प्रकार के विवाद से बचें। ऑफिस में आपके पदभार में बढ़ोतरी होगी और आपके अधिकारों में भी वृद्धि होगी। विद्यार्थियों के लिए भी यह समय लाभ देने वाला होगा और प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलने की उम्‍मीद है।

कुंभ राशि पर मंगल के कर्क राशि में गोचर का प्रभाव

कुंभ राशि पर मंगल के कर्क राशि में गोचर का प्रभाव

कुंभ राशि वालों के लिए मंगल का कर्क राशि में गोचर हर मामले में शुभ प्रभाव देने वाला माना जा रहा है। आपके विरोधी बुरी तरह हार जाएंगे और आपकी सूझबूझ के आगे किसी की नहीं चलेगी। कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन शानदार होगा। अभी तक आगे बढ़ने में जो बाधाएं आ रही थीं वे दूर हो जाएंगी। नौकरी में आपको सराहना मिलेगी और आपके प्रदर्शन की हर स्‍तर पर तारीफ होगी। खर्चे बढ़ेंगे, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीकठाक होने की वजह से कोई समस्‍या नहीं आएगी। गलत संगति से बचें और मेहनत के साथ अपना काम करें।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in धर्म-संस्कृति

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page