क्राइम
भाजपा के मंडल महामंत्री पर छेड़खानी का आरोप, मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी। बिन्दुखत्ता भारतीय जनता पार्टी मंडल के महामंत्री के ऊपर एक महिला ने घर में घुसकर तमंचे के बल पर छेड़खानी करने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए लालकुआं कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के घोड़ानाला निवासी पीड़िता ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि गुरुवार 7 जुलाई की रात करीब 9 बजे संजय नगर निवासी भाजपा के मंडल महामंत्री भूपेश पाठक तमंचा लेकर उसके घर में घुस गया और छेड़छाड़ करने लगा।
महिला के अनुसार उसने जब शोर मचाने की कोशिश की तो उसके साथ मारपीट करने लगा। इस दौरान उसका बेटा भी मौके पर आ गया और आरोपी नेता ने उनके बेटे के साथ भी मारपीट की। शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी भी मौके पर जुट गए। इस दौरान आरोपी लोगों को धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया पुलिस ने भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

