उत्तराखण्ड
दुःखद: भवाली के पास कर दुर्घटना में कर सवार व्यक्ति की मौत
नैनीताल। दीपावली के मौके पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। नैनीताल जिले में भवाली कोतवाली क्षेत्र में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया। टीम ने एक व्यक्ति को मृत अवस्था में निकला। मृतक की पहचान यूपी के लखनऊ निवासी दिलीप गुप्ता पुत्र बीपी गुप्ता, उम्र- 51 वर्ष, के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक आज 31 अक्टूबर 2024 को पुलिस चौकी खैरना द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि भवाली के पास एक कार (हैरियर यूपी 32 एलक्यू 4563 अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।उक्त सूचना पर पोस्ट खैरना से उप निरीक्षक संतोष परिहार के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। कार में एक व्यक्ति ही सवार था जिसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक पहुँच बनाकर स्ट्रेचर के माध्यम से जिला पुलिस और प्रशासन की मदद से निकालकर रोड तक पहुंचाया व जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया।