others
कपकोट में हत्या का अभियुक्त गिरफ्तार
बागेश्वर। कपकोट पुलिस ने हत्या के अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सात घंटे के भीतर ही पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। जानकारी के अनुसार नवीन भट्ट पुत्र किशनानन्द निवासी ग्राम कनौटा पो खेती थाना दन्या, हाल निवासी मुनार थाना कपकोट ने तहरीर में कहा था कि 16 जनवरी की शाम मुनार में प्रवीन सिंह के मकान में किराये पर रह रहे खुद के मजदूर बुधि राम पुत्र सेतिराम निवासी चिसापानी ओङा नम्बर 5 अंचल बेरी नेपाल उम्र 28 वर्ष व प्रकाश नेपाली पुत्र हरे नेपाली निवासी ग्राम चनोटै सुरखेत ओङा नम्बर 11 थाना विरेन्द्रनगर जिला सुरखेत नेपाल उम्र 21 वर्ष का आपस में झगङा हो गया था। आरोप है कि इस दौरान प्रकाश नेपाली ने बुधि राम की हत्या कर दी। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कपकोट में पर धारा 302 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक प्रहलाद सिंह चौकी प्रभारी रीमा को सौंपी गई। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर अभियुक्त को 17 जनवरी को केवल 7 घण्टे के अन्दर मुनार से गिरफ्तार किया कर हत्या में प्रयुक्त लकङी की पन्टी, घन, चाकू व अन्य सामान बरामद किया गया। टीम में एसओ प्रताप सिंह नगरकोटी, उनि प्रहलाद सिंह, कानि भगत राम, बसन्त लाल,विरेन्द्र, विजय चन्द्र शामिल रहे।