कस्तूरी स्पेशल
महका कस्तूरी, 12 दिन के ट्रायल फेज में व्यूअरशिप 10 हजार पार, डिजिटल न्यूज में अभी प्रवेश, जल्द होगी ऑफिशियल लॉन्चिंग
Published on

- हल्द्वानी। यह आप सबका स्नेह और आशीर्वाद ही है, कि अभी कस्तूरी न्यूज वेबसाइट ट्रायल फेज में चल रही है और इसी फेज में मात्र १२ दिनों के भीतर कस्तूरी न्यूज की व्यूअरशिप १० हजार की संख्या को पार कर गई है। यह बताते हुए हमें अपार हर्ष हो रहा है कि जल्द ही कस्तूरी की ऑफिशियल लॉन्चिंग की जाएगी। बता दें कि सितंबर २०२१ में डोमेन लेने के बाद कुछ तकनीकी कारणों के चलते हम वेबसाइट शुरू नहीं कर सके थे। मगर २२ जनवरी को पहली खबर पोर्टल में लाइव होने के बाद २८ जनवरी से हमने नियमित खबरों को डालने का क्रम शुरू किया। वेबसाइट में राजनीतिक, धर्म-संस्कृति, खेल, इतिहास समेत तमाम विषयों पर सामग्री प्रकाशित की जा रही है। अभी हम ट्रायल फेज में ही हैं और वेबसाइट लगातार सुधार की ओर अग्रसर है। यह सब कुछ होने के बाद हम आपके बीच एक लॉन्चिंग का प्रोग्राम भी रखेंगे। उम्मीद है कि अपना स्नेह इसी तरह बनाए रखेंगे। वेबसाइट में भास्कर लोहनी और दया जोशी जी का महत्वपूर्ण योगदान है। मैं इन दोनों का हृदय से आभारी हूं। आपका- मनोज लोहनी

