others
हल्द्वानी: मां शीतला देवी मंदिर में शीतलाष्टमी महापर्व के अवसर पर महायज्ञ कल
हल्द्वानी। काठगोदाम माँ शीतला मंदिर में चल रहे शतचंडी महायज्ञ के चौथे दिन मां की अपार महिमा का वर्णन किया गया। पूजन के चौथे दिन पंडित मनोज पांडे जी के नेतृत्व में पूजा अर्चना का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद विधिवत्त सच चांदी यज्ञ हुआ।
कमेटी अध्यक्ष सचिन साह ने बताया कि कल शीतलाष्टमी महापर्व के अवसर पर यह महायज्ञ पूर्ण आहुति के साथ सम्पन्न होगा। शीतलाष्टमी पर्व पर माँ शीतला की विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है जिस हेतु मंदिर में सभी तैयारिया पूर्ण कर ली है l इस ख़ास दिन के लिए मंदिर को फूलों और लाइटों से सजाया जा रहा है। माँ शीतला को रोगों की दूर करने वाली देवी माना जाता है।
कल पूजन के समापन एवं शीतलाष्टमी के अवसर पर मंदिर में भजन कीर्तन और भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है। मंदिर कमेटी सभी भक्त जनों का इस खास अवसर पर स्वागत करती है।

