others
महाकुंभ गया टेंट व्यवसायी रामनगर लौटने के बाद से लापता

महाकुंभ में स्नान के लिए गए टेंट हाउस मालिक हरीश कड़ाकोटी लापता हो गए। साथ गए दो मित्र लौट आए, मगर उनके न आने पर परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। हरीश ने एक दिन पहले रामवगर के लखनपुर गांव पहुंच जाने की बात बताई थी।
हरीश का रानीखेत रोड पर टेंट हाउस है। वह अपने मित्र दीपक मेहरा और महेश पांडे के साथ 27 जनवरी को प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए गए थे। पिता पृथ्वीपाल सिंह ने बताया कि तीनों रामनगर से मुरादाबाद बस से गए और वहां से ट्रेन से जाना था। महेश पांडे तो मुरादाबाद से ही लौट आए थे, जबकि दीपक और हरीश प्रयागराज पहुंच गए थे। मौनी अमावस्या पर स्नान के बाद हरीश ने फोन कॉल करके जल्द रामनगर के लिए रवाना होने की बात कही थी। दीपक घर पहुंच गए, मगर हरीश नहीं आए।
लापता कारोबारी हरीरा कड़ाकोटी के पिता ने बताया कि बृहस्पतिवार रात साढ़े नौ बजे तक बेटे होश से फोन पर बात हुई। तब उन्होंने बताया कि वह रामनगर आ गए हैं और लखनपुर में है। दोबारा कॉल की तो बताया कि वह वन परिसर में हैं। इसके बेटे को फोन कॉल नहीं लग रही। प्रयागराज से लौटा उनका मित्र दीपक भी सही बात नहीं बता रहा है। वार्ड संभासद नवीन सुनेजा के साथ परिजनों ने कोतवाली जाकर तहरीर दी है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।


