हल्द्वानी
LPG Price : एक मई के बाद घरेलू सिलिंडर 103 रुपये महंगा, व्यावसायिक 335 रुपये सस्ता
हल्द्वानी : Haldwani LPG latest rate : तेल कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों में एक बार फिर बदलाव किया है। एक मई के बाद घरेलू सिलिंडर की कीमत में 103 रुपये की वृद्धि हो चुकी है। इसी अवधि में व्यावसायिक सिलिंडर 335.50 रुपये सस्ता हुआ है। नैनीताल जिले में बढ़ी कीमतों का असर 1.80 लाख से अधिक रसोई गैस उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।
तेल कंपनियों ने बुधवार को घरेलू सिलिंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि कर दी। हल्द्वानी में इंडेन का 14.2 किलो का घरेलू सिलिंडर अब 1073 रुपये में रिफिल होगा। व्यावसायिक सिलिंडर के दाम में 8.50 रुपये की कमी की गई है।
हल्द्वानी में व्यावसायिक सिलिंडर 2072.50 रुपये का हो गया है। एक मई को घरेलू सिलिंडर 970 रुपये का था। जबकि व्यावसायिक सिलिंडर 2408 रुपये पहुंच गया था।
रसोई गैस की दाम में ऐसे हुआ बदलाव
दिनांक घरेलू गैस व्यावसायिक गैस
1 मई 970 2408
7 मई 1030 2399
19 मई 1023 2407
1 जून 1023 2272
6 जुलाई 1073 2072.50
200 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी
पिछले दिनों सरकार ने जनता को महंगाई से राहत देने के लिए उज्जवला योजना के तहत 200 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी देने का ऐलान किया था। यह सब्सिडी सालाना 12 सिलेंडर तक ही मिलेगी। सरकार के इस कदम से नौ करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं को फायदा हुआ है।

