others
निर्मला कान्वेंट के जूनियर वार्षिक खेल समारोह में नन्हे मुन्ने बच्चों का जलवा
हल्द्वानी। निर्मला कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जूनियर वार्षिक खेल समारोह जोर शोर के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान आयोजित तमाम खेलों में नन्हे मुन्ने बच्चों ने अभिभावकों समेत यहां पहुंचे अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में खेलो इंडिया की बच्चों की शानदार प्रस्तुति रही।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर स्मिता मैथ्यू, मुख्य अतिथि फादर रॉयल एंथनी, शिक्षा सेक्रेटरी ऑफ़ बरेली डायसिस, अतिथि निर्मला शिक्षण संस्थान की अध्यक्ष सिस्टर सैलीन, मेयर जोगिंदर सिंह रौतेला उपस्थित थे। इस समारोह में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें सेव सॉइल, जेलीफिश रेस, बॉल कलेक्टिंग रेस, खेलो इंडिया, बैलून रेस, बनाना रेस आदि कार्यक्रमों में नन्हें -नन्हें बच्चों के द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया।
सिस्टर स्मिता मैथ्यू ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मेयर श्री जोगिंदर सिंह रौतेला, फादर रॉयल एंथनी ने बच्चों की प्रशंसा कर उन्हें प्रोत्साहित कर उनका उत्साह बढ़ाया। फादर रॉयल एंथनी ने अभिभावकों को संदेश दिया तथा विद्यालय की प्रधाना चार्या को बधाई दी। अंत में मुख्य अतिथियों द्वारा छात्रों को पुरस्कृत किया गया।