उत्तराखण्ड
सुनो-सुनो… : सरकारी राशन वितरण को लेकर नया नियम लागू, उपभोक्ताओं को हर माह इस तारीख तक उठाना होगा अपना कोटा
देहरादून : Ration Distribution : देहरादून जिला पूर्ति कार्यालय की ओर से सरकारी राशन वितरण को लेकर उपभोक्ताओं के लिए नया नियम लागू किया गया है। हर माह की 20 तारीख तक उपभोक्ताओं को सरकारी दुकान से राशन उठाना होगा।
राशन विक्रेताओं को जारी किए गए निर्देश
डीएसओ विपिन कुमार ने बताया राशन वितरण में पारदर्शिता लाने एवं बायोमैट्रिक को शतप्रतिशत किए जाने को लेकर यह नियम लागू किया गया है। कहा राशन विक्रेताओं को भी इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। जो उपभोक्ता निर्धारित तिथि तक राशन नहीं लेगा। उसे राशन से वंचित नहीं किया जाएगा, लेकिन उपभोक्ता से स्ष्टीकरण मांगा जाएगा। वहीं बुजुर्गों एवं दिव्यांगों पर यह नियम लागू नहीं किया गया है।
नशे में राशन बांटने पर डीलर के साथियों को पीटा, हंगामा
वहीं हरिद्वार में ज्वालापुर के मोहल्ला कोटरवान में सरकारी राशन की दुकान पर नशे में राशन बांट रहे डीलर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि नशे में धुत्त उसके साथियों को स्थानीय निवासियों ने पीट दिया। मौके पर खूब हंगामा हुआ। स्थानीय निवासियों ने नशे की हालत में मनमाने तरीके से दुकान खोलने और महिलाओं से अभद्रता लगाया। पुलिस ने आरोपित का चालान कर पूर्ति विभाग को पूरे मामले की रिपोर्ट भेजी है।
पुलिस के मुताबिक, ज्वालापुर के मोहल्ला कोटरवान में लक्सर निवासी राहुल राशन डीलर है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि राहुल नशा करने के बाद राशन बांटने आता है। कई बार ज्यादा नशे की हालत में वह राशन नहीं बांट पाता है और अंगूठे लगवाने के बाद दुकान बंदकर चला जाता है। स्थानीय निवासी उस्मान, रवि, कुर्बान, नीरज, सुहेल, आजम आदि ने बताया कि विरोध करने पर महिलाओं से अभद्रता करता है।
गुरुवार को भी राहुल अपने साथ दो युवकों को लेकर राशन बांटने पहुंचा। आरोप है कि उन दोनों युवकों ने शराब पी हुई थी, जबकि राहुल भी नशे में था। स्थानीय युवकों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया कि नशे में राशन बांटने न आए। इस पर डीलर व उसके साथ तैश में आ गए। युवकों ने डीलर के साथियों की पिटाई कर भगा दिया। इसके बाद सूचना मिलने पर ज्वालापुर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान बंद कराते हुए डीलर राहुल को पकड़कर ले गई।
कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है। इस मामले की रिपोर्ट पूर्ति विभाग को भेजी जा रही है। वहीं, जिला पूर्ति अधिकारी मुकेश कुमार का कहना है कि शिकायत पर टीम मौके पर भेजी गई थी। जांच कराई जा रही है। आरोप सही पाए जाते हैं तो डीलर का लाइसेंस सस्पेंड किया जाएगा।

