others
पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश-बर्फबारी के आसार, मैदानी क्षेत्रों में मौसम रहेगा साफ
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में शनिवार को मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना जताई गई है। खासतौर पर 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरने के ज्यादा आसार हैं।
मौसम विभाग का कहना है कि चार फरवरी तक प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम इसी तरह बना रह सकता है। हालांकि पांच फरवरी से प्रदेशभर में मौसम शुष्क होने की संभावना है, जिससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिलेगी।
इससे पहले शुक्रवार को मैदान से लेकर पहाड़ तक तेज धूप खिली रही, जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 24.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री अधिक 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश के अन्य इलाकों में भी दिन और रात के तापमान में इजाफा देखा गया।अगर चाहें तो मैं इसे और छोटा, हेडलाइन के साथ, या ब्रेकिंग न्यूज़ फॉर्मेट में भी ढाल सकता हूँ।






