अंतरराष्ट्रीय
इस शख्स की फांसी का लाइव प्रसारण देखेगी दुनिया……जानिए क्या है वजह
मिस्र की एक कोर्ट ने छात्रा नायरा अशरफ के कातिल की फाँसी की सजा लाइव दिखाने का फरमान जारी किया है, ताकि बेरहमी से होने हत्याओं को रोका जा सके। मंसौरा क्रिमिनल कोर्ट ने संसद से कहा है कि वह कातिल की फाँसी के लाइव प्रसारण की इजाजत देने के लिए कानूनी संशोधन करें। बता दें कि मोहम्मद आदिल को गत माह 20 जून, 2022 को मंसौरा यूनिवर्सिटी की छात्रा नायरा अशरफ की सुनियोजित हत्या का दोषी पाया गया था। आदिल ने 26 जून को अपना जुर्म भी कुबूल कर लिया था। उसने बताया था कि नायरा अशरफ द्वारा निकाह के लिए इंकार किए जाने पर वह आहत था।
20 जून को जब नायरा फाइनल एग्जाम देने के लिए मंसौरा यूनिवर्सिटी में प्रवेश करने वाली थी। उसी समय आदिल ने दिनदहाड़े नायरा को 19 बार ताबड़तोड़ चाकू घोंपा और फिर उसका सिर काटकर उसका क़त्ल कर दिया। कातिल ने कोर्ट में दावा किया कि वह अपने बचाव में घटना वाले दिन अपने साथ चाकू लेकर लाया था, किन्तु जब छात्रा ने उसे अपमानित किया तो उसने बगैर कुछ सोचे-समझे उस पर हमला कर दिया। कोर्ट ने 28 जून को मोहम्मद आदिल को सजा-ए-मौत सुनाई थी। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि लाइव सजा से उन लोगों में दहशत बढ़ेगी, जो इस प्रकार के अपराधों को अंजाम देते हैं। सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई इस हत्या ने पूरे मिस्र और मिडल ईस्ट को हिलाकर रख दिया है।

