Connect with us

उत्तराखण्ड

शुभारंभ: नैनीताल में नंदा देवी महोत्सव की रंगारंग शुरुआत, संस्कृति के रंग में रंगी सरोवर नगरी

खबर शेयर करें -

नैनीताल। 121वें श्री नंदा देवी महोत्सव का आज उद्घाटन हुआ। श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित महोत्सव में कार्य क्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक श्रीमती सरिता आर्य ने कहा की ये हमारी परंपराएं है जो हमे नई उमंग देते हैँ।मुख्य अथिति दीपक रावत आयुक्त कुमाऊं ने नए कहा कि संस्कृति हमारी पहचान है और ये परंपराएं हमे आगे बढ़ाती है। पुलिस उप महानिरीक्षक डॉक्टर वाई एस रावत ने कहा की माँ नंदा हमारी ऊर्जा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीना ने कहा की कैलाश पर्वत हमारे हौसले हैँ , मां के आशीर्वाद से सब खुश एवम प्रसन्न रहे।

कार्यक्रम में महासचिव जगदीश बावड़ी ने सभी का स्वागत किया तथा मुकेश जोशी ने धन्यवाद दिया। संचालन प्रो.ललित तिवारी, नवीन पांडे, मीनाक्षी कीर्ति, हेमंत बिष्ट ने किया तथा नंदा का इतिहास ,परंपरा, शक्ति को प्रस्तुत किया।

नैनी महिला समिति ने बृज मोहन जोश ,संतोष पांडे के नेतृत्व में झोड़ा प्रस्तुत किया। नैनी जागृति संस्था के दीपा जोशी ,मंजू रौतेला टीम ने शकुनाखर ,पहाड़ी नृत्य प्रस्तुत किया । श्री राम सेवक सभा के बाल कलाकारों ने गणेश स्तुति एवम नंदा चालीसा प्रस्तुत किया । इससे पूर्व पंडित भगवती प्रसाद जोशी ने मंत्रोचार नंदा पूजा के साथ दीप प्रज्वलन अतिथिओ से करवाया।

छोलिया दल के साथ बी एस एस सैनिक के बच्चो ने छोलिया नृत्य किया । सभी अतिथि गोलघर से कुमाऊनी टोपी में संस्कृति जलूस के साथ सभा भवन पहुंचे। जहा उनका भव्य स्वागत हुआ। कार्यक्रम में यशपाल रावत द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु दिए 51पौधो का पूजा भी किया गया जिससे पर्यावरण संरक्षण की सीख मिले जिसमें आम ,एकेसिया ,अमरूद , तिमिल,पदम आदि के पौधे शामिल रहे।

अंत में अतिथियो ने लाल एवम सफेद ध्वज कदली दल को सौप कर महोत्सव का प्रारंभ किया।।इस अवसर पर अशोक साह डॉक्टर नारायण सिंह जंतवाल प्रो सतपाल सिंह बिष्ट , प्रकाश पांडे ,डॉक्टर रमेश पांडे, केके शर्मा श्रीमती शांति मेहरा , बिमल चौधरी , बिमल साह राजेंद्र लाल साह ,मुन्नी तिवारी ,जीवंती भट्ट ,रानी साह ,पल्लवी डॉक्टर ,गोधन सिंह हीरा सिंह , डॉक्टर महेंद्र राणा ,मोहित साह ,हरीश राणा , भीम सिंह कार्की ,किसन नेगी ,ललित साह ,कुंदन नेगी , तारा राणा गोपाल रावत ,आनंद बिष्ट आदि शामिल रहे।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in उत्तराखण्ड

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page