others
बिजली और फायर विभाग की तत्परता से बड़ी घटना टली, तुरंत पाया आग पर काबू
हल्द्वानी। यहां कुसुमखेड़ा में हरी नगर शिव मंदिर के पास बिजली विभाग और फायर की तत्परता से बड़ी घटना होने से टल गई। स्पार्किंग से पेड़ पर लगी आग को फायर ब्रिगेड और बिजली विभाग की टीम ने तुरंत काबू कर लिया। इसके बाद लाइन शिफ्ट करने की कार्यवाही हुई।
हरी नगर में एक पेड़ के पास से हाई टेंशन लाइन गुजर रही है। हवा के झोंकों के साथ तारों में स्पार्किंग हुई तो उसने देखते ही देखते पेड़ को अपनी चपेट में ले लिया और आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण करना शुरू कर दिया। हरकत में आई बिजली विभाग में तुरंत लाइन से शटडाउन लिया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। थोड़ी देर में यहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई और बिजली विभाग और दमकल की टीमों ने मिलकर आग पर काबू पाया। बिजली विभाग की सहायक अभियंता पंकज पेंट का कहना था की लाइन को बदल दिया गया है और स्पार्किंग से लगी आग पर भी काबू पा लिया गया है।




