others
आबकारी विभाग में बड़े स्तर पर बदलाव, इन जॉइंट कमिश्नर से लेकर जिला आबकारी अधिकारी का स्थानांतरण, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
देहरादून। शासन ने प्रदेश के आबकारी विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। कुमाऊं मंडल से संबद्ध संयुक्त आबकारी आयुक्त के के कांडपाल उत्तराखंड हाई कोर्ट में आबकारी विभाग के विरुद्ध वादों में प्रभावी पैरवी करने की जिम्मेदारी भी देखेंगे। उधम सिंह नगर और नैनीताल परिक्षेत्र मैं उपकारी आयुक्त विवेक सोनीकिया से यह दोनों प्रभार हटाते हुए उन्हें भी हाईकोर्ट के मामले देखने को अधिकृत किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी चंपावत तपन कुमार पांडे को जिला आबकारी अधिकारी पौड़ी बनाया गया है। सहायक आबकारी आयुक्त जनपदी प्रवर्तन दल नैनीताल दुर्गेश्वरी त्रिपाठी को जिला आबकारी अधिकारी चमोली बनाया गया है। जिला आबकारी अधिकारी पौड़ी गढ़वाल कुंवर पाल सिंह अब जिला आबकारी अधिकारी देहरादून होंगे। जिला आबकारी अधिकारी उधम सिंह नगर और संबंध कार्यालय आबकारी आयुक्त राजीव सिंह चौहान को सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय आबकारी देहरादून भेजा गया है।
सहायक आबकारी आयुक्त जनपद ही प्रवर्तन दल उधम सिंह नगर नाथूराम जोशी को उधम सिंह नगर में ही जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है। सहायक आबकारी आयुक्त हरीश जोशी अब सारी आबकारी आयुक्त जनपति प्रवर्तन दल नैनीताल होंगे। कैलाश चंद्र बिंजोला जिला आबकारी अधिकारी ऑब्लिक सहायक आबकारी आयुक्त अब जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार होंगे। प्रमोद मैथानी जिला आबकारी अधिकारी सहायक आबकारी आयुक्त अब सहायक आबकारी आयुक्त जनपद ही प्रवर्तन दल हरिद्वार होंगे। सहायक आबकारी आयुक्त राजेंद्र लाल अब जिला आबकारी अधिकारी चंपावत होंगे। आबकारी निरीक्षक ताराचंद्र पुरोहित को प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त जनपद ही प्रवर्तन दल उधम सिंह नगर बनाया गया है।