Connect with us

others

ललित जोशी ने जनता से पूछा सवाल, क्या आप हल्द्वानी में अपराधियों का बोलबाला चाहते है? अपने को ठगा हुआ महसूस कर रही ग्रामीण क्षेत्रों की जनता: ललित जोशी

खबर शेयर करें -

  • बोले कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी मेरा लक्ष्य हर वार्ड का समग्र विकास

हल्द्वानी। शनिवार को कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने शहर में जोर-शोर से चुनाव प्रचार किया। उन्होंने गोविंदपुरा, आवास विकास, सेंट लॉरेस स्कूल के पास, गंगू ढाबा, चंदन बिहार, सुभाष नगर, गैर वैशाली बिठौरिया और वार्ड नंबर 41 रीवर वैली कॉलोनी में जनसंपर्क अभियान चलाया और स्थानीय नागरिकों से संवाद किया।

कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने जनसभा में मुख्यमंत्री के रोड शो पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि उसमें शहर में अपराध के लिए कुख्यात आईटीआई गैंग का सरगना शामिल था। उन्होंने कहा, यह स्पष्ट करता है कि भाजपा किस प्रकार आपराधिक तत्वों को संरक्षण दे रही है। क्या आप ऐसा हल्द्वानी चाहते हैं, जहां अपराध बढ़े, माताओं और बेटियों को घर से बाहर निकलने में डर लगे, और शहर का माहौल खराब हो?

ललित जोशी ने कहा कि आईटीआई गैंग लंबे समय से हल्द्वानी में डर और अराजकता का माहौल बना रहा है। इस गैंग का सत्ताधारी दल से संबंध होने के कारण यह और अधिक सक्रिय हो गया है। उन्होंने कहा, आज हल्द्वानी में माताओं और बहनों की सुरक्षा खतरे में है। आए दिन इस गैंग की अराजक गतिविधियां शहर में देखने को मिल रही हैं। अब तो यह भाजपा के रोड शो में भी दिखने लगे हैं, जिससे जनता और खुद मुख्यमंत्री की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होते हैं।उन्होंने कहा कि भाजपा ने विकास के नाम पर सिर्फ खोखले वादे किए हैं और अपराधियों को बढ़ावा देकर हल्द्वानी को असुरक्षित बना दिया है। आज जब आईटीआई गैंग सत्ताधारी दल के साथ दिखाई देता है, तो यह स्पष्ट है कि भाजपा जनता के हितों को नजरअंदाज कर रही है, जनसभा में ललित जोशी ने हल्द्वानी की जनता से अपील की कि वे कांग्रेस को मौका दें ताकि शहर में भयमुक्त और सुरक्षित माहौल बनाया जा सके। उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य हल्द्वानी को एक आदर्श शहर बनाना है, जहां हर नागरिक सुरक्षित महसूस करे और विकास हर गली-मोहल्ले तक पहुंचे।जनसंपर्क के दौरान ललित जोशी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते कई वर्षों में भाजपा ने केवल वादों की राजनीति की, लेकिन धरातल पर विकास के नाम पर कुछ नहीं किया।

उन्होंने कहा, भाजपा ने ग्रामीण क्षेत्रों को नगर निगम में जोड़ा, लेकिन इन क्षेत्रों को विकास से पूरी तरह अनदेखा कर दिया। सड़कें खराब हैं, पेयजल की भारी कमी है, और लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने जनता को अपने विजन से अवगत कराते हुए कहा, मेरा लक्ष्य हर वार्ड का समग्र विकास है। अगर मुझे मेयर चुना गया, तो हर वार्ड में चकाचक सड़कें बनेंगी, हर घर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा, और हर गली में स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। ग्रामीण क्षेत्रों को भी प्राथमिकता दी जाएगी, और वहां आधुनिक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी। साथ ही नगर निगम में महिलाओं के लिए शौचालय, गेस्ट हाउस और व्यापारियों के लिए वेंडर जोन जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

उन्होंने भाजपा पर जाति और धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, “भाजपा रोड शो में बाहरी लोगों को बुलाकर भीड़ इकट्ठा कर रही है। वही ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस को मिल रहे समर्थन से भाजपा में खलबली मच गई है। कांग्रेस का बढ़ता जनाधार भाजपा की हार का संकेत है।विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों का सबसे ज्यादा विकास हुआ है। जो सड़के कांग्रेस के समय में बनी थी, वो उसी हालत में है। अभी तक भाजपा के शासनकाल में दोबारा इन क्षेत्रों के विकास की सुध तक नहीं ली गई। आज मैं जहां भी जाता हू, क्षेत्र की जनता कहती है आपकी माता जी इंदिरा हृदयेश के बाद किसी ने इस क्षेत्र की सुध नहीं ली। सुमित हृदयेश ने कहा कि विकास के लिए हमें कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी को विजय बना होगा। तभी क्षेत्र का विकास संभव है।

इस अवसर पर विधायक सुमित ह्रदयेश, मोहन सिंह भंडारी, सी.एम. पांडे, हरबंस सिंह, हरीश कुंजवाल, हेम जोशी, हर्षित भट्ट, राजेन्द्र महरा, विजय बर्गली, सीमा बक्शी, जसवीर कौर, बिशन सिंह, खीम सिंह बिष्ट, भुवन पांडे ,अरुण कुमार, धीरज कुकरेजा, हेमू जोशी, हेमंत चुफाल, प्रमोद पिमोली, ख़ुशी बिष्ट, सोनी महरा , पिंकी पांडे, पदमा नेगी, रजनी कौर , हरमन कौर, तजिंदर कौर, मंजु राणा, पार्वती देवी, श्रीमती कल्पना दयाल,मुन्नी दयाल सहित दर्जनों क्षेत्रवासी एवं कांग्रेसजन मौजूद रहे |

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in others

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page