others
पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले लक्ष्य सेन पहुंचे हल्द्वानी
हल्द्वानी। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की प्रदेश इकाई एवं जिला इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आज हल्द्वानी के मुख्य बाजार क्षेत्र (सरस मार्केट के सामने) पेरिस ओलंपिक में बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडी लक्ष्य सेन का भव्य स्वागत किया गया।
लक्ष्य सेन अपने माता-पिता के साथ दिल्ली से हल्द्वानी आए, जिसकी सूचना अल्प समय में व्यापारी नेताओं को मिली।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन चंद्र वर्मा, चंद्र शेखर पंत के साथ जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, हर्षवर्धन पांडे, नवनीत राणा, उर्वशी बोरा,ज्योति मेहता, कौशलेंद्र भट्ट, रूपेंद्र नागर, योगेश शर्मा, मनोज आदि थे।