others
आगरा की यमुना में कूदी छात्रा, ग्वाला बने जीवन रक्षक, नदी में कूद बचाई जान
एत्माद्दौला के जवाहर पुल से एक छात्रा ने नदी में आत्महत्या करने के लिए छलांग लगा दी। छात्रा को नदी में छलांग लगाते देख राहगीरों ने शोर मचाया। शोर सुनकर नदी के किनारे बैठे दो चचेरे भाई छात्रा को बचाने के लिए बिना सोचे नदी में कूद गए। 10 मिनट के अथक प्रयास के बाद दोनों भाईयों ने छात्रा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जिसकी जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।
मामले के अनुसार मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे एक छात्रा जींस और टीशर्ट पहने हुए तेजी से दुखी अवस्था में रामबाग की तरफ से आने रही थी। राहगीर उसे देख रहे थे तभी छात्रा ने जवाहर पुल की बाउंड्री पर से यमुना नदी में छलांग लगा दी। छात्रा के नदी में छलांग लगाने के बाद जवाहर पुल पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई । राहगीरो शोर मचाने लगे। उधर जवाहर पुल के नीचे दो सगे भाई नीरज पुत्र छोटेलाल व नितिन पुत्र फूल सिंह निवासी रामबाग सीता नगर जो पहले से नदी के किनारे गायों को चराने आये थे। छात्रा को नदी में डूबते हुए देख बिना देर किए हुए दोनो भाई नदी में कूद गए। नदी में कूदने के बाद दोनों भाइयों ने 10 मिनट तक लगातार संघर्ष किया और संघर्ष के बाद छात्रा को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल दिया। छात्रा को बाहर निकालने के बाद उसके पेट से पानी निकाल कर उसे करीब 10 मिनट में होश में लेकर आए। उसके बाद घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घटना की जानकारी छात्रा के स्वजनों को दी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा घटना स्थल पर पहुंच गए। छात्रा के स्वजनों से जानकारी ली साथ ही उसे स्वजनों के सुपर्द किया।
जांबाज ग्वालाें को थाना अध्यक्ष ने दिया इनाम
छात्रा के नदी में कूदने की जानकारी थाना एत्माद्दोला अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा को मिल गई। जानकारी मिलते ही सत्यदेव शर्मा घटनास्थल पर अपनी पुलिस जीप के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। सत्यदेव शर्मा ने दोनों साहसी ग्वालाओं नीरज पुत्र छोटे लाल व नितिन पुत्र फूल सिंह को गले लगाया। उसके बाद पीठ थपथपाते हुए जान बचाने के लिए शाबाशी दी। शाबाशी के बाद इंस्पेक्टर सत्यदेव शर्मा ने जेब से 1 हजार रुपये निकाले और दोनों ग्वालाओ को 500 रुपये के नोट इनाम में दिये।

