Connect with us

ऊधमसिंहनगर

कोहराम: तुम लोग भी सो जाओ, मैं भी सोने जा रहा हूं-कलकत्ता में तैनात बाजपुर के नायक की मौत से परिवार में मचा कोहराम

खबर शेयर करें -

बाजपुर। कोलकाता कंचन पारा में तैनात नायक प्रकाश सिंह 32 वर्षीय पुत्र कश्मीर सिंह पेट में दर्द होने के कारण हॉस्पिटल में भर्ती कराया था कि उपचार के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। रविवार की सुबह लगभग 3 बजे फोन आया कि आपके पुत्र की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया शोक संवेदना व्यक्त करने वालों करने वालों का लगा तांता। सैनिक कैबिनेट मंत्राी गणेश जोशी ने भी सैनिक प्रकाश सिंह के परिवार को फोन कर शोक संवेदना व्यक्त की। सरदार लाल सिंह ने बताया हरीपुरा हरसान से इंटर कॉलेज से इंटर किया था। उन्होंने बताया 2009 आर्मी 1811 मीडियम रेजिमेंट भर्ती हुआ था। सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। चार माह पहले प्रकाश की मां रानों कौर की मौत हो गई थी। मृतक सैनिक प्रकाश सिंह के पिता कश्मीर की थी 5 वर्ष पहले मौत हो गई थी। यह चार भाई हैं सुच्चा सिंह, रमेश सिंह, प्रेम सिंह यह तीनों घर पर ही रहते हैं और खेती करते हैं।

सैनिक प्रकाश सिंह की पत्नी जसवीर कौर ने बताया रोजाना दिन में तीन चार बार बात होती थी 8.40 बजे फोन पर उनसे बात हुई। परिवार के बारे में पूछताछ की उसके बाद मैंने लास्ट कॉल उन्हें 9 बजे किया। इस पर उन्होंने पूछा कि आपने खाना खा लिया है। मैंने बताया हम लोगों ने खाना खा लिया है और उन्होंने पूछा मेरी बेटी अश्मित कौर 3 वर्षीय क्या कर रही है। मैंने बताया कि वह सो गई है। ठीक है कि आप लोग भी सो जाओ मैं भी सोने जा रहा हूं। सुबह रविवार के 3 बजे रेजीमेंट से फोन आया प्रेम सिंह के पास तुम्हारे भाई के पेट में दर्द हुआ था जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया डॉक्टरों ने काफी प्रयास किया लेकिन उसे बचा नहीं पाए उसकी मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया तो शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। मृतक प्रकाश सिंह की पत्नी जसवीर कौर ने बताया 10 अक्टूबर को दिवाली के पर्व पर आए थे और 29 अक्टूबर को वापस गए थे।

Continue Reading

संपादक

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in ऊधमसिंहनगर

Recent Posts

Facebook

Trending Posts