others
कश्मीर में हिंदुओं की हत्या : कांग्रेस विधायक का सवाल-अगर सरकार मौन है तो विपक्ष ही कुछ करे…
कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने फिर ट्वीट किया. इस बार मसला कश्मीर में हत्या और पलायन का है. लक्ष्मण सिंह ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए अपने ही दल और साथियों को पहल करने के लिए कहा है. उन्होंने लिखा अगर सत्ता पक्ष पहल नहीं कर रहा तो विपक्ष को ही पहल करना चाहिए. सबको एकजुट होकर कश्मीर चलना चाहिए.

कश्मीर में हत्या और हिंदुओं के पलायन पर मध्यप्रदेश की राजनीति भी सांसें ले रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक लक्ष्मण ने ट्वीट करके सरकार और अपनी पार्टी दोनों पर निशाना साधा है. इस ट्वीट के बाद अब बीजेपी ने भी तंज कसना शुरू कर दिया है.
कश्मीर के लिए सब एकजुट हों
कांग्रेस एमएलए लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट में लिखा- धारा 370 हटाने के बाद भी कश्मीर में हिंदुओं की हत्या और पलायन दोनों अत्यंत दुखद और चिंताजनक है. इस विषय में विपक्षी दलों के नेताओं का “मौन”भी उतना ही चिंताजनक है. बोलना चाहिए और कश्मीर चलना चाहिए. उन्होंने यह भी लिखा कि इस मुद्दे पर विधानसभा और लोकसभा में चर्चा करनी चाहिए. सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होना चाहिए. पक्ष पहल नही कर रहा है तो विपक्ष को पहल करना चाहिए. सभी राजनीतिक दलों को एक साथ होकर कश्मीर जाना चाहिए. सिर्फ सेना के हवाले ही कश्मीर नहीं छोड़ सकते. हमारा भी फर्ज बनता है. हम भी जनप्रतिनिधि हैं. हम सभी को आगे आना चाहिए. सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के कश्मीर जाने से इंटरनेशनल मैसेज जाएगा. पलायन बहुत हद तक रुकेगा.
सारंग ने कसा तंज
लक्ष्मण सिंह के ट्वीट पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा धारा 370 हटना कश्मीर को बचाने का सबसे बड़ा प्रयास है. उसके कारण कश्मीर के बदहाल हाल थे. इसलिए लक्ष्मण सिंह की इस तरीके की बातें करना निरर्थक है. उन्हें विपक्ष से पूछना चाहिए कि विपक्ष क्यों मौन है. होम मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा ने कश्मीर में हिंदुओं की हत्या पर कहा-कश्मीर में हिंदुओं की हत्या हो रही है. उस पर किसी कांग्रेस के नेता ने ट्वीट नहीं किया, पर सेना पर सवाल जरूर खड़े कर देते हैं.

