others
हल्द्वानी: मेयर प्रत्याशी का अपहरण… निकली झूठी सूचना, नैनीताल पुलिस ने साझा की महत्वपूर्ण सूचना
नैनीताल पुलिस की महत्वपूर्ण सूचना
सोशल मीडिया में कतिपय लोगों द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र के नगर निगम के प्रत्याशी के अपहरण से संबंधित अफवाहें फैलाई जा रही हैं। सभी को सूचित किया जाता कि प्रत्याशी अपने घर में पूरी तरह सुरक्षित हैं और उनका किसी के द्वारा अपहरण नहीं किया गया था। पुलिस ने मामले की जांच कर ली है और यह पूरी तरह स्पष्ट है कि प्रत्याशी के साथ कोई ऐसी घटना नहीं घटी है। इस प्रकार की भ्रामक और झूठी खबरों पर ध्यान न दें और न ही इसे आगे फैलाएं। सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाहें फैलाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी।