उत्तराखण्ड
पेरिस ओलंपिक से समीक्षक बन लौटे खोलिया, ज़िला बॉक्सिंग संघ ने किया भव्य स्वागत
हल्द्वानी से विशेष संवाददाता सतीश जोशी
बॉक्सिंग फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा पेरिस ओलंपिक में बतौर समीक्षक भाग लेकर लौटे उत्तराखण्ड बॉक्सिंग एशोसिएशन के महासचिव गोपाल सिंह खोलिया का स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी में ज़िला बॉक्सिंग संघ एवं खिलाड़ियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
एशोसियेसन के पदाधिकारियों ने खोलिया के समीक्षक हेतु चयन पर हर्ष व्यक्त कर राज्य के लिए गौरव बताया। उन्होंने कहा कि गोपाल खोलिया के महासचिव पद पर नियुक्ति के बाद राज्य के बॉक्सरों ने नित नये आयाम स्थापित किए हैं जिससे प्रभावित होकर राष्ट्रीय फ़ेडरेशन बी उन्हें समीक्षक बनाकर ओलंपिक में भेजा। सहायक निदेशक खेल रशिका सिद्धिकी ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया और खोलिया का स्वागत कर बधाई दी। समीक्षक गोपाल सिंह खोलिया ने बॉक्सिंग फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया का आभार जताते हुए पेरिस ओलंपिक के अपने अनुभवों को सभी के साथ साझा किया।
स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुए इस स्वागत समारोह मे ज़िला क्रीड़ा अधिकारी नीरा पंत, ज़िला बॉक्सिंग संघ के नवीन टम्टा, भुवन तिवारी , संजय अधिकारी, भगवत रावत, संजय ग़ैडा सहित दर्जनों खिलाड़ी मौजूद रहे।