उत्तराखण्ड
केदारनाथ उप चुनाव: दिवंगत शैलारानी रावत की पुत्री ऐश्वर्या ने नामांकन पत्र खरीद खुले तौर पर पेश की दावेदारी
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर दिवंगत विधायक शैलारानी रावत की पुत्री ऐश्वर्या रावत ने नामांकन प्रपत्र खरीदा। अभी तक कुल 6 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए हैं। शुक्रवार को ऐश्वर्या रावत के नाम से रिटर्निंग कार्यालय ऊखीमठ से नामांकन प्रपत्र खरीदा गया।
बता दें कि विस उपचुनाव के लिए ऐश्वर्या रावत का नाम भाजपा के पैनल में शामिल है। उन्होंने कहा वह अपनी मां के जनता से किए गए वादों को पूरा करना चाहती हैं। इधर, रिर्टनिंग अधिकारी व उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि अभी तक छह नामांकन प्रपत्र की बिक्री हो चुकी है। किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन प्रपत्र जमा नहीं किए हैं।
उधर शैला रानी रावत की पुत्री ऐश्वर्या रावत के नामांकन पत्र खरीदने को खुले दावेदारी के तौर पर देखा जा रहा है। इस सीट पर अभी तक नहीं भारतीय जनता पार्टी और नहीं कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं मगर दोनों ही दलों में टिकट को लेकर घमासान चल रहा है।