others
कनिका ने ईशांत संग लिए सात फेरे
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में मीडिया मैनेजर एवम् काॅलेज ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के पूर्व एचओडी प्रो. श्याम सुंदर भाटिया और यूपी प्रथमा ग्रामीण बैंक की पूर्व सीनियर मैनेजर श्रीमती वंदना भाटिया की सुपुत्री कनिका भाटिया ने श्री ईशांत साहनी के संग वैवाहिक बंधन में बंध गयी हैं। उल्लेखनीय है, वर श्री ईशांत साहनी के पिता श्री योगेश कुमार साहनी यूपी प्रथमा ग्रामीण बैंक में वरिष्ठ प्रबंधक हैं, जबकि माता श्रीमती नूतन साहनी गृहिणी हैं।
क्लार्क-इन में आयोजित इस भव्य वैवाहिक समारोह में टीएमयू के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, यूपी बाल संरक्षण आयोग के पूर्व चेयरमैन डाॅ. विशेष गुप्ता, सीनियर एडवोकेट- श्री आनन्द मोहन गुप्ता, श्री संजीव राघव,श्री सुनील विश्नोई, समाजसेवी सरदार गुरबिन्दर सिंह, जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन श्री राजेश यादव, उपज के प्रांतीय अध्यक्ष श्री सर्वेश कुमार सिंह, श्री संजय रुस्तगी, श्री तरुण पराशर, श्री कुमार देव, श्री ओपी रोड़ा,श्री सुशील शर्मा, श्री राजीव राघव, यूपी प्रथमा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री जीएस रावत, पूर्व आरएम- श्री राजकुमार सिंह,श्री स्वतंत्र सक्सेना, श्री अखिलेश शर्मा, श्री आरएन वर्मा,श्री एपी गुप्ता के संग-संग तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी से आला ऑफिसर्स एवम् शिक्षाविदों- श्री अभिषेक कपूर, प्रो. मंजुला जैन, प्रो. आरके द्विवेदी, प्रो. हरबंश दीक्षित, प्रो. एसके जैन, प्रो. एमपी सिंह, प्रो. विपिन जैन, श्री प्रदीप अग्रवाल, श्री विपिन जैन, श्री गौरव अग्रवाल, श्री आशीष जैन, डाॅ. ज्योति पुरी, प्रो. नवनीत कुमार, प्रो. निखिल रस्तोगी, श्री एसके जैन, डाॅ. पीएन अरोड़ा, प्रो. प्रीथपाल सिंह मटरेजा आदि ने नवदंपत्ति को आशीर्वाद दिया। समारोह में सगे संबंधियों के अलावा पत्रकार, राजनेता, बैंककर्मी आदि की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही।