others
ओखलकांडा में फटा पॉलिटिकल बम : विधायक राम सिंह कैड़ा की पत्नी कैड़ा ने निर्दलीय नामांकन कर मचाई खलबली
भीमताल। पंचायत चुनाव की राजनीति नैनीताल जिले में इस वक्त चरम पर है। ओखल कांडा ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में उसे वक्त नया मोड़ आ गया है जब भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा की पत्नी कमलेश कैड़ा ने इस सीट से निर्दलीय चुनाव का पर्चा भर दिया है। वह भी तब जब भारतीय जनता पार्टी में यहां से केडी रुबाली को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।
बता दें कि राम सिंह कैड़ा की पत्नी कमलेश ने ओखलकांडा में क्षेत्र पंचायत का चुनाव निर्विरोध जीता था। इसके बाद से कयास लगाया जा रहे थे कि कमलेश को ही भारतीय जनता पार्टी ब्लॉक प्रमुख के लिए अपना प्रत्याशी बनाएगी। मगर भाजपा ने यहां सबको चौंकाते हुए केडी रुवाली को टिकट दे दिया। इस घटना के बाद से चर्चा रूवाली को टिकट मिलने की कम विधायक राम सिंह की पत्नी कमलेश का टिकट काटने की ज्यादा होने लगी थी। हालात यहां तक थे की टिकट वितरण की जिस दिन घोषणा हुई उसे दिन शाम के वक्त विधायक राम सिंह की किसी से बात तक नहीं हो पा रही थी और पत्रकारों के भी वह फोन नहीं उठा रहे थे। उसे वक्त तक किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि यहां से कमलेश निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन ब्लॉक प्रमुख पद के लिए दाखिल करेंगे वह भी तब जबकि उनके पति सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं।
महत्वपूर्ण बात यह है कि खेड़ा के नामांकन दाखिल करने के बाद अब यहां ब्लॉक प्रमुख पद की कुर्सी में बड़ा पेंच खड़ा हो गया है। मामला यहां एक तरह से त्रिकोणी इसलिए हो गया है कि अधिकांश बीडीसी मेंबर पूर्व ब्लाक प्रमुख लाखन सिंह नेगी के साथ बताए जाते हैं तो दूसरी तरफ भाजपा के रुवाली मैदान पर हैं। क्योंकि विधायक की पत्नी ने भी ब्लॉक प्रमुख के नामांकन का प्रचार दाखिल कर दिया है लिहाजा इसमें भी कोई ना कोई बात तो जरूर होगी। ब्लॉक प्रमुख के लिए यहां से पर्चा दाखिल करने के बाद कैड़ा ने एक तरह से राजनीतिक विस्फोट कर दिया है।

