others
यूपी के मुजफ्फरनगर के काछियान खतौली निवासी निकला होटल में युवती के साथ पकड़ा गया युवक, दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र के एक होटल में छात्रा को लेकर गए युवक के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है। अब कोर्ट में छात्रा का बयान बुधवार को दर्ज होगा। इस मामले में सोमवार को कुछ संगठनों ने हंगामा भी किया था।
सोमवार को कुछ लोगों को एक छात्रा और एक युवक के काठगोदाम के एक होटल में होने की सूचना मिली थी। लोगों ने मौके से यूपी के मुजफ्फरनगर के काछियान खतौली निवासी कैफ सैफी को पकड़ लिया था। छात्रा के साथ युवक को लेकर सभी थाने आ गए। वहां छात्रा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि कैफ उसे जबरदस्ती होटल ले गया था। उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। एसओ दीपक बिष्ट ने बताया कि आरोपी कैफ सैफी के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बता दें कि काठगोदाम थाना क्षेत्र के एक होटल में एक युवती को दूसरे समुदाय की युवक के साथ धरा गया है। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर खाना काठगोदाम ले आई है जहां आगे की जानकारी ली जा रही है। हिंदूवादी संगठनों ने इस बात पर खड़ा विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया है।जानकारी के मुताबिक हिंदूवादी संगठनों को कहीं से सूचना मिली कि काठगोदाम के एक होटल में एक युवक और युवती पहुंचे हुए हैं। इस बात की सूचना क्षेत्र के हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को पहुंच गई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता होटल परिसर में इकट्ठा हो गए और उन्होंने काठगोदाम पुलिस को सूचना दी। सूचना पर काठगोदाम पुलिस यहां पहुंची और युवक युवती दोनों को अपने साथ काठगोदाम थाना ले आई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक युति अल्मोड़ा की रहने वाली है और यहां तीन पानी क्षेत्र में रहती है।हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना था कि पहचान छुपाकर हाथ में कलावा बांध युवक ने युवती से दोस्ती की थी।

