others
भीमताल दुर्घटना अपडेट : बच्चे समेत चार की मौत, मृतकों, घायलों के लिए सहायता राशि जारी
भीमताल से नीचे सैलरी के पास अभी-अभी रोडवेज की एक बस दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक बस में 38 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि बस हल्द्वानी आ रही थी और मोड में अचानक चालक ने बस से संतुलन खो दिया और गाड़ी पैराफिट तोड़ते हुए नीचे खाई में चली गई। इस वक्त वहां पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद है और घायल यात्रियों को ऊपर सड़क तक लाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बस बरेली जा रही थी। उधर दुर्घटना की बात घायलों को लाने के लिए हल्द्वानी से 15 एंबुलेंस भेजी गई है जो घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल ला रही हैं। दूसरी और प्रशासन ने घायलों को लाने के लिए एयरलिफ्ट भी किया है।
बताया जा रहा है कि रोंग साइड से आ रही एक कर को बचाने के प्रयास में बस नीचे जगरी। बस में ज्यादातर नर्सिंग की छात्राएं सवार थी ऐसा भी बताया जा रहा है। दुर्घटना में अभी तक तीन लोगों के मौत होने की खबर सामने आई है और करीब 15 घायल यात्रियों को भीमताल सरकारी अस्पताल से हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया है।
इस खबर की अपडेट आपको जल्द ही अवगत करा रहे हैं