others
महिला पत्रकार और एनुजेआई जिला कोषाध्यक्ष सुष्मिता थापा को रिपोर्टिंग करने से रोकने पर पत्रकार संगठन नाराज
एनयूजेआई शिष्ट मंडल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर मीडिया कर्मियों को सहयोग की मांग।
शिकायत एसपी से कर चौथे स्तम्भ से तालमेल बनाने की मांग।
भविष्य में किसी भी पत्रकार को रिपोर्टिंग करने से रोकने पर संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी।
बागेश्वर। जिला मुख्यालय में भाजपा राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के बागनाथ मंदिर दर्शन के दौरान रिपोर्टिंग के लिए मंदिर परिसरमें पहुँची थी। तभी गेट पर तैनात प्रभारी निरीक्षक जगदीश ढकरियाल द्वारा उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया। जिसके बाद महिला पत्रकार नाराज हो गई। उन्होंने संगठन से इसकी शिकायत की।जिसके बाद संगठन पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव से मिले। वही नाराजगी जताते हुए पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने सभी पत्रकारों को बेहतर सहयोग का भरोसा देते हुए भविष्य में सभी पत्रकारों के साथ मित्र पुलिस द्वारा हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। वही संगठन के जिलाध्यक्ष गोविंद मेहता ने पुलिस अधिकारियों को पत्रकारिता के क्षेत्र में किसी भी कार्यक्षेत्र में अनावश्यक रूप से परेशान नही करने और स्वतंत्र रूप से पत्रकारिता करने के लिए सहयोग की मांग की। वही पुलिस अधीक्षक द्वारा वीआईपी कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बलों के विरोध के चलते इस तरह की स्थिति होने की बात की। भरोसा दिया कि सभी पुलिस अधिकारियों थानाध्यक्ष को स्थानीय पत्रकारों से बेहतर तालमेल देने के निर्देश देने की बात कही। इस दौरान संरक्षक सुरेश पांडे, जिला महामंत्री योगेश नगरकोटी, जिला सहसचिव जुगल कांडपाल, उपाध्यक्ष हिमांशु गड़िया, मनोज कुमारआदि मौजूद थे।

