others
जितेंद्र नारायण त्यागी ने छोड़ा अब नया शिगूफा……
प्रेस को जारी बयान में जितेंद्र नारायण त्यागी ने बताया कि 10 जून को इब्राहिम कासकर के भाई ने व्हाट्सएप कॉल कर उनकी गर्दन काटने की धमकी दी। 11 जून को दोबारा दुबई के नंबर से व्हाट्सएप पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपने आप को दाऊद इब्राहिम का गुर्गा और इब्राहिम कासकर का भाई बताया। उन्होंने बताया कि कॉल करने वाले ने दो दिन के अंदर उनका सिर काटने की धमकी देते हुए जान की सलामती के लिए 25 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है।
जितेंद्र त्यागी का आरोप है कि फोन करने वाले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के विरुद्ध भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया। साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या करने की धमकी दी। कॉल करने वाले ने कहा कि इब्राहिम कासकर तिहाड़ जेल में बंद है। उसे खाने के सामान में मोबाइल जेल के अंदर भेजा जाता है। जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने बताया कि उन्होंने गृहसचिव भारत सरकार और गृह सचिव उत्तर प्रदेश को मेल भेजकर धमकी मिलने की सूचना दी है। व्हाट्सएप कॉल को उन्होंने दूसरे फोन से रिकॉर्ड किया है। उन्होंने धमकी देने वाले की रिकॉर्डिंग की भी जांच कराने और खुद के लिए सुरक्षा देने की मांग की है।

