उत्तराखण्ड
“जीतेगी मातृशक्ति, जीतेगा बागेश्वर”, मुख्यमंत्री ने काफलीगैर में जनसभा को संबोधित किया
बागेश्वर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन काफीलीगैर में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास के समर्थन में विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। कहा कि यहां मात्र शक्ति की जीत निश्चित है।
काफली गैर, बागेश्वर में आयोजित जनसभा में भारी संख्या में आई देवतुल्य जनता को संबोधित किया। इस अवसर पर देवतुल्य जनता से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती पार्वती दास जी के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील की।
जनसभा में अपना अमूल्य समर्थन देने पहुंचे जनसैलाब से स्पष्ट है कि देवभूमि की सभ्यता एवं संस्कृति को अपनी प्राथमिकताओं में रखने वाली बागेश्वर की राष्ट्रवादी जनता निश्चित तौर पर उपचुनाव में कमल के फूल को खिलाने के लिए तैयार है।मेरा समस्त बागेश्वरवासियों से विनम्र अनुरोध है कि क्षेत्र की विकास यात्रा को और अधिक तीव्र गति देने के लिए आगामी 5 सितंबर को भाजपा के पक्ष में मतदान कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।





