others
IAS प्रदीप गवांडे मंगेतर टीना डाबी के साथ घूमने निकले, होने वाली साली रिया भी आईंं नजर
जयपुर. राजस्थान कैडर की IAS टीना डाबी और प्रदीप गावंडे 20 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी के पहले IAS प्रदीप गावंडे टीना और उनकी बहन रिया डाबी के साथ सैर पर निकले थे. रिया ने इसकी फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है. अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो में टीना, रिया और प्रदीप एक साथ मुस्कुराते हुए पोज देते नजर आ रहे हैं. रिया ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा “सुखद यादें’.
20 अप्रैल को होने जा रही शादी
बता दें कि टीना और प्रदीप की शादी 20 अप्रैल को होने जा रही है. शादी के बाद 22 अप्रैल को एक लग्जरी होटल में रिसेप्शन होगा. टीना और प्रदीप दोनों राजस्थान में ही पोस्टेड हैं. इसके साथ ही टीना डाबी की बहन रिया भी IAS हैं और राजस्थान में ही पोस्टेड हैं. प्रदीप गावंडे मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. वर्तमान में वह निदेशक, पुरातत्व एवं संग्रहालय राजस्थान के पद पर नियुक्त हैं. गावंडे IAS के साथ डॉक्टर भी हैं. उन्होंने MBBS की डिग्री भी हासिल की है. वहीं टीना डाबी भी राजस्थान सरकार के संयुक्त सचिव (फाइनेंस) का पद संभाल रही हैं. टीना डाबी की बहन रिया डाबी भी यूपीएससी टॉपर रही हैं. रिया ने UPSC में 15वीं रैंक हासिल की थी. रिया भी राजस्थान में ही IAS हैं.
टीना के गाने का वीडियो वायरल
इसके साथ ही टीना डाबी एक गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में IAS टीना डाबी अपने दोस्तों के साथ हम रहें या ना रहें… गाना गाती दिख रही हैं. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी का बताया जा रहा है. टीना ने ट्रेनिंग के दौरान अपने दोस्तों के साथ यह गाना गाया था. अब शादी की खबरों के बीच एक बार फिर यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
टीना डाबी के 15 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स
IAS टीना डाबी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. टीना के करीब 15 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. टीना लगातार सोशल मीडिया पर अपडेट डालती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने नए रिश्ते के बारे में भी इंस्टाग्राम पर ही बताया था. टीना के साथ उनकी बहन रिया डाबी भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. रिया के भी फॉलोअर्स 3 लाख से ज्यादा हैं. वहीं IAS प्रदीप गावंडे के भी फॉलोअर्स तेजी से बढ़ने लगे हैं.

