others
जलागम परिषद उपाध्यक्ष कोरंगा ने निदेशालय का दौरा कर समीक्षा की विभागीय कार्यों की
देहरादून :राज्य स्तरीय जलागम परिषद के उपाध्यक्ष शंकर कोरंगा ने मंगलवार को बसंत विहार स्थित विभागीय निदेशालय का दौरा किया। इस अवसर पर सचिव मधुकर पराग धकाते एवं निदेशक नीना ग्रेवाल ने उनका स्वागत किया।
कोरंगा ने निदेशालय का निरीक्षण करते हुए विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और परिषद की कार्ययोजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की। निरीक्षण के पश्चात उन्होंने अधिकारियों के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जलागम निदेशालय के निरीक्षण के दौरान कोरंगा ने विभागीय कार्यों में पारदर्शिता बरते जाने जोर दिया। कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य प्रत्येक क्षेत्र में तेजी से विकास कर रही है और राज्य के लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रदेश में बहुउद्देश्यीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

