others
ऐसी चिट्ठी भेजी किराना व्यापारी को कि उड़ गई नींद, 3 करोड़ थे मामले के पीछे
पानीपत. रंगदारी भी इस हाईटेक जमाने में अमूमन फोन से मांगी जाती है, मगर यहां अपराधियों ने बहुत पुराना तरीका अपनाया। उन्होने बकायदा चिट्ठी भेजकर 3 करोड़ रुपयों की डिमांड कर दी। मामला चर्चा में है।
पानीपत जिले में सनौली रोड स्थित एक किराना की दुकान के संचालक से 3 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है. बदमाशों ने डाक से एक चिट्ठी भेजकर इस रकम की डिमांड रखी है. चिट्ठी में साफ तौर पर लिखा है कि 20 अगस्त तक रुपए तैयार कर लेना. अगर पुलिस या किसी को भी बताया तो डेमो देखने के लिए तैयार रहना. पुलिस को बताने पर गोली मार देंगे. इस पत्र के मिलते ही दुकानदार की नींद उड़ गई है. उसने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है और चांदनी बाग थाना पुलिस ने इस पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
पूरे मामले की जानकारी देते हुए दुकानदार सुरेंद्र ने बताया कि वह सेक्टर 11 का रहने वाला है. वे तीन भाई हैं, जिनमें से दो सनौली रोड स्थित किराना की दुकान चलाते हैं. जब वह 28 जुलाई की दोपहर दुकान पर तभी करीब पौने 3 बजे सनौली रोड स्थित दुकान पर डाकिया आया. डाकिया ने उसे एक चिट्ठी दी. जिसके बाद उसने उसे पढ़ा तो परेशान हो गया. जिसके बारे में उसने भाई राजेश को बताया. राजेश ने कहा कि वह बिना किसी को बताए चिट्ठी लेकर उसकी दुकान पर आ जाए. सुरेंद्र राजेश की दुकान पर गया और राजेश ने चिट्ठी पढ़ी और किसी की शरारत समझ कर चिट्ठी को फाड़कर काउंटर के नीचे रखे डस्टबिन में फेंक दिया.
रात को राजेश घर पहुंचा तो वह बहुत चुपचाप बैठा था. उसका मूड भी खराब था, जिसका परिजनों ने कारण पूछा तो उसने चिट्ठी के बारे में परिजनों को बताया. बात बताने के बाद परिजनों ने इसे हल्के में न लेकर पुलिस को सूचित करने के बारे में आपस में सलाह की. इसके बाद शुक्रवार सुबह राजेश दुकान पर गया और डस्टबिन में से फटी हुई चिट्ठी बाहर निकाली. उसके टुकड़े-टुकड़े जोड़कर किसी तरह चिट्ठी को पूरा किया. उसे टेप से चिपकाया और सीधा एसपी कार्यालय पहुंचकर इसकी जानकारी दी. एसपी ने मामला चांदनी बाग थाना को भेज दिया, जिसके बाद केस दर्ज कर लिया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

