others
प्रतीत होता है कि भारतीय जनता पार्टी गुटों में बंटी है…भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट का पत्र वायरल हल्द्वानी की घटना को लेकर
हल्द्वानी। हल्द्वानी में कालु सिद्ध मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर भाजपा पदाधिकारी की पुलिस प्रशासन से हुई नोक झोंक के मामले में अब नैनीताल पार्टी जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट की तरफ से एक वायरल पत्र ने पार्टी के खिलाफ काम करने वाले कार्यकर्ताओं को सीधी चेतावनी जारी कर दी है। जिला अध्यक्ष की तरफ से यहां तक कह दिया गया है कि इस बीच प्रकरण में जो भी पार्टी के खिलाफ बातें हो रही हैं उसे ऐसा माहौल बन रहा है कि जैसे पार्टी में गुटबाजी हावी हो गई हो।
बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यहां कालु सिद्ध मंदिर के नवनिर्मित मंदिर परिसर का लोकार्पण कर वहां पूजा अर्चना की थी। इस बीच मंदिर के भीतर प्रवेश को लेकर के भाजपा के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारी और दायित्वधारियों की पुलिस प्रशासन से नोक झोंक हो गई थी। बाद में भाजपा पदाधिकारी ने मंदिर परिसर से बाहर आने पर मुख्यमंत्री धामी से इस मुद्दे की शिकायत भी की थी। यही मुद्दा इन दिनों सोशल मीडिया और भाजपा पदाधिकारी की तमाम पोस्ट में वायरल होता हुआ दिख रहा है जो कि अभी तक बदस्तूर जारी है। इसी बात को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट की ओर से पत्र जारी किया गया है। यह है पत्र आप भी पढ़े…
सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी के पदाधिकारी अपने विचार रख रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी एक अनुशासित पार्टी है इसमें अपनी बात रखने के लिए अलग व्यवस्थायें है, परंतु कुछ लोगों द्वारा बेवजह सोशल मीडिया में अभियान चलाया जा रहा है उससे समाज में भम्र की स्थित पैदा हो रही है।
अतः सभी पदाधिकारी एंव कार्यकर्ताओं को प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार सख्त हिदायत दी जाती है कि वह इन विषयों से बचें और जिन लोगों ने इस तरह का कार्य किया है, पार्टी फोरम में उचित जगह अपनी बात को न रखकर सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी के सर्वमान्य निर्णय के खिलाफ और सरकार के खिलाफ लिखकर पार्टी को कमजोर करने का काम कर रहे है। जिससे यह प्रतित होता है कि भारतीय जनता पार्टी गुटो में बटी है इस तरह अभियान चलाकर सोशल मीडिया में लिखने पर सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इसके जिम्मेदार वह स्वंय होंगें। प्रताप सिंह बिष्ट


