उत्तराखण्ड
इन्वेस्टर्स समिट: निवेश संबंधित नीतियों का सरलीकरण सुनिश्चित करें अधिकारी: मुख्यमंत्री
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शासकीय आवास पर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दृष्टिगत निवेश के लिए परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की। इस दौरान राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए बनाई गयी योजनाओं का क्रियान्वयन सुनियोजित तरीके से करने एवं निवेश सम्बन्धी नीतियों का सरलीकरण सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री ने सभी सचिवों को कार्यों में और तेजी लाने के लिए अपने विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए। कहा कि राज्य का समग्र विकास पर्वतीय क्षेत्रों के विकास से ही संभव है। कहा कि हमारी सरकार पर्वतीय क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने के साथ ही समस्त प्रदेश की आर्थिकी को सशक्त बनाने हेतु निरंतर कार्य कर रही है।