उत्तराखण्ड
₹3.10 करोड़ की स्मैक के साथ अंतरजनपदीय तस्कर गिरफ्तार
- एसएसपी मणिकांत मिश्रा का नशे के सौदागरों पर करारा प्रहार,
रुद्रपुर। उधम सिंह नगर पुलिस ने “नशा मुक्त देवभूमि” अभियान के तहत नशे के कारोबार पर अब तक की एक बड़ी और निर्णायक कार्रवाई को अंजाम दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देशों और प्रभावी नेतृत्व में पुलिस व एसटीएफ/एएनटीएफ कुमाऊं यूनिट की संयुक्त टीम ने अंतरजनपदीय नशा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क पर करारा वार किया है।इस संयुक्त कार्रवाई के दौरान कोतवाली किच्छा पुलिस एवं STF/ANTF कुमाऊं यूनिट ने एक शातिर अंतरजनपदीय नशा तस्कर सहनवाज को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 01 किलो 33 ग्राम स्मैक बरामद की है। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब ₹03 करोड़ 10 लाख आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी सहनवाज कुमाऊं क्षेत्र में स्मैक की बड़ी खेप सप्लाई करने की साजिश रच रहा था, लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने समय रहते इस मंसूबे को नाकाम कर दिया। यह खेप कुमाऊं में युवाओं को नशे की गिरफ्त में लेने के इरादे से लाई जा रही थी, जिसे पुलिस ने सप्लाई से पहले ही जब्त कर लिया।
पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी अंतरजनपदीय स्तर पर सक्रिय नशा तस्करों के नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। पुलिस अब उसके अन्य साथियों, सप्लाई चैन और नशे के नेटवर्क से जुड़े अहम लिंक खंगालने में जुटी है। संभावना जताई जा रही है कि इस गिरफ्तारी के बाद नशा तस्करी से जुड़े कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं।एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने इस सफलता पर पुलिस टीम की सराहना करते हुए स्पष्ट संदेश दिया कि उधम सिंह नगर पुलिस नशे के कारोबार को किसी भी सूरत में पनपने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि “नशा मुक्त देवभूमि” अभियान के तहत ऐसे अपराधियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त और प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी।






