अल्मोड़ा
अमानवीय: बच्चों को लीसे से नहलाया, अल्मोड़ा स्याल्दे तहसील का मामला, वीडियो वायरल होने पर हड़कंप
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले में बच्चों के साथ अमानवीय घटना सामने आई है। यहां कुछ लोगों ने बच्चों को जबरन चीड़ के पेड़ों से निकलने वाले लीसा से नहला दिया। बच्चों की आंखों में सूजन आने के साथ जलन शुरू हो गई। घटना का वीडयो वायरल होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। एसडीएम शिप्रा जोशी ने मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं।जानकारी के मुताबिक यह मामला अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे तहसील के ग्राम गुरना का है। जहांं पांच बच्चे जंगल की तरफ खेल रहे थे। ठेकेदारों ने चीड़ के पेड़ से लीसा निकालने के लिए गमले लगा रखे थे। इस दौरान बच्चों से कुछ गमले निकल गए। इस दौरान लीसा ठेकेदार की ओर से रखे गए एक नेपाली श्रमिक ने बच्चों को गमलों से खेलते हुए पकड़ लिया। श्रमिक और उसके साथी ने बच्चों को धमकाना शुरू किया। बच्चों को श्रमिकों ने फटकार लगाई। इसके बाद क्रूरता दिखाते हुए बच्चों से उनके सिर पर जबरन लीसा डलवाया गया। सिर से चेहरे तक पहुंचे लीसे से उनकी आंखों में सूजन आ गई और जलन हो होने लगी। इस घटना का आरोपितों ने खुद वीडियो भी बनाया। बुधवार से वीडियाे वायरल होना शुरू हुआ। मामले में दोनों पक्षों में पूर्व में समझौता हो गया था। इधर मासूमों के साथ इस तरह की अमानवीय घटना से लोगों में आक्रोश है। बच्चों के सिर पर जबरन लीसा डालने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। एसडीएम शिप्रा जोशी ने मामले के जांच के आदेश दिए हैं। बाल आयोग के समक्ष भी मामला रखा जाएगा। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष है। वहीं खानपुर के विधायक उमेश कुमार ने इंटरनेट पोस्ट के जरिए सीएम पुष्कर धामी से भी मामले का संज्ञान लेने की मांग की है।

