स्वास्थ्य
Omicron के अंत का संकेत
डेनमार्क की हेल्थ चीफ टायरा ग्रूव क्रॉस ने ओमिक्रॉन वैरिएंट के साथ महामारी का अंत होने की भविष्यवाणी की है. उनका कहना है कि ओमिक्रॉन अपने साथ महामारी का अंत लेकर आया है और अगले दो महीनों में हम सभी अपने सामान्य जीवन में वापस लौट जाएंगे.
दक्षिण अफ्रीका में मिला कोरोना का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है. इसी बीच डेनमार्क की हेल्थ चीफ टायरा ग्रूव क्रॉस ने ओमिक्रॉन वैरिएंट के साथ महामारी का अंत होने की भविष्यवाणी की है. उनका कहना है कि ओमिक्रॉन अपने साथ महामारी का अंत लेकर आया है और अगले दो महीनों में हम सभी अपने सामान्य जीवन में वापस लौट जाएंगे.
एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान डेनमार्क के स्टेट सीरम इंस्टिट्यूट की चीफ एपिडेमायोलॉजिस्ट टायरा ने बताया कि ऑर्गेनाइजेशन ने एक स्टडी में पाया कि ओमिक्रॉन संक्रमण में अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम डेल्टा के मुकाबले आधा है. इन आंकड़ों से अधिकारियों को उम्मीद मिली है कि अगले दो महीनों में डेनमार्क में महामारी का अंत हो सकता है.
टायरा ने सोमवार को अपने बयान में कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें अगले दो महीनों में महामारी से छुटकारा मिल जाएगा. इस दौरान संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ जाएगी और हम अपने सामान्य जीवन में वापस लौट पाएंगे.’ हालांकि, ओमिक्रॉन बढ़े हुए संक्रमण के चलते महामारी को लंबा खींच सकता है. टायरा ने कहा कि वास्तव में ये सब महामारी के अंत को दर्शाता है.