खेल
भारतीय खिलाडियों ने चाइना में बहाया पसीना, 5 अक्टूबर से एशियाई खेलों में जुजित्सु मुकाबले शुरू
चीन के हांगझोऊ शहर में 5 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे जुजित्सु खेल की स्पर्धाओ के मुकाबले शुरू होंगे। 1 अक्टूबर को चीन पहुंचे भारतीय खिलाड़ी विशेष सुविधाओं से सज्जित अभ्यास रिंग में जमकर पसीना बहा रहे हैं। भारतीय टीम के साथ गए कोच विनय जोशी को खिलाडियों से पदक की उम्मीद भी है।
कार्यकारी निदेशक सतीश जोशी ने बताया कि 5 अक्टूबर को प्रारंभ हो रहे जुजित्सु खेल के मुकबलों में –48 किग्रा तथा -62 किग्रा महिला और पुरुष वर्ग के चार भारतीय खिलाड़ी अपने अभियान की शुरुआत करेंगे । -48 महिला वर्ग में हल्द्वानी उत्तराखंड की नव्या पांडेय और अन्वेष देव उत्तर प्रदेश अपना दमखम दिखाने वाली हैं। वहीं -62 किलो भार वर्ग में पुरुष वर्ग के कमल सिंह उत्तराखण्ड और तरुण यादव हरियाणा अपना अभियान प्रारंभ करते हुए अपने खेल का प्रदर्शन शुरू करेंगे ।
इस दौरान भारतीय ओलंपिक संघ की संयुक्त सचिव प्रोo अलकनंदा अशोक भी खिलाडियों की हौसलाअफजाई को हाँगझोऊ एरिना में उपस्थित रहेंगी। जुजित्सु एशोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के कार्यकारी निदेशक सतीश जोशी सतीश जोशी एवं राष्ट्रीय महासचिव अमित अरोड़ा, निदेशक खेल जीतेंद्र सोनकर , खेल सचिव अभिनव कुमार, संयुक्त निदेशक खेल सुरेश पांडेय, सहायक निदेशक खेल रशिका सिद्धीकी ने पदक की उम्मीद जताई है।