others
100 गाड़ियों से दून पहुंचे इनकम टैक्स अधिकारियों का चार बिल्डर, दो शराब कारोबारियों के घर पर छापा
आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने दून में चार बिल्डरों और दो शराब कारोबारियों के घर व प्रतिष्ठानों पर छापे मारे। इनमें करोड़ों की कर चोरी पकड़ी गई है। तीन स्थानों से नकदी और अघोषित जेवरात भी जब्त किए हैं। यह कार्रवाई बुधवार सुबह से शुरू होकर देर रात तक जारी रही।
कार्रवाई का दायरा दिल्ली से देहरादून तक है। इनमें से 16 जगह देहरादून और चार जगह दिल्ली की हैं। छापे की कार्रवाई बृहस्पतिवार को भी जारी रह सकती है।आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार दिल्ली आयकर विभाग की टीमें स्थानीय टीमों के साथ देहरादून के बिल्डर राकेश बत्ता, रमेश बत्ता, बिजेंद्र पुंडीर और इंदर खत्री के घर व कार्यालयों पर सुबह करीब आठ बजे पहुंच गईं। कुछ टीमें रेसकोर्स में शराब कारोबारी प्रदीप वालिया और कमल अरोड़ा के घर भी पहुंचीं। आयकर टीमों ने परिवार के लोगों को भी जांच के दायरे में लिया है। देहरादून में एमकेपी रोड, द्वारका स्टोर, राजपुर रोड, लालतप्पड़ आदि क्षेत्रों में भी इन कारोबारियों के घर और कार्यालय मौजूद हैं। पहले से तैयार फाइलों के अनुरूप जांच की तो कई जगह करोड़ों की कर चोरी की बात सामने आई है।
दिल्ली से आयकर की टीम के करीब 100 अधिकारी 25 गाड़ियों में सवार होकर आए थे। सबसे पहले रेसकोर्स में अधिकारियों की फौज पहुंची और यहीं से अलग-अलग ठिकानों के लिए रवाना हुई। ताबड़तोड़ हुई इस कार्रवाई से कारोबारियों और उनके परिचितों में अफरातफरी की स्थिति बन गई।
कारोबाारियों के घरों को अंदर से बंद कर दिया गया। इस दौरान परिवार वालों से लंबी पूछताछ की गई। किसी की तिजोरी जब्त हुई तो कई के बैंक खातों तक जांच पहुंच गई। कारोबारियों के बैंक खाते भी फ्रीज कर दिए गए।
आयकर विभाग की टीमें सुबह स्कूल के समय पहुंची थीं जो स्कूल जाने वाले बच्चे थे उन्हें जाने दिया गया। इसके बाद घरों को अंदर से बंद कर दिया गया। किसी को भी अंदर आने की अनुमति नहीं थी। जिन जगहों से आयकर विभाग ने कैश बरामद किया उसे गिनने के लिए मशीन भी मंगवाई गई।
किसी के घर में अलमारी की तिजोरी में गहने थे तो उनके बिलों की जांच में ही कई घंटे का समय लग गया। बिलों के बिना मिले गहनों को जब्त कर लिया गया। इस कार्रवाई में दिल्ली की टीमों के साथ स्थानीय टीमों को भी लगाया गया था। हालांकि, स्थानीय अधिकारियों ने इस मामले में कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया है।
दिन भर कारोबारी जगत में होती रहीं चर्चाएंइस छापे की
कार्रवाई की दिन भर कारोबारी जगत में चर्चाएं होती रहीं। इससे पहले भी रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारियों के यहां भी आयकर के छापे पड़े हैं। इनमें कई कारोबारी ऐसे हैं जो पहले भी आयकर के रडार पर रहे हैं। इनके यहां कभी सर्वे तो कभी कई और कार्रवाइयां हुई हैं। इसके अलावा शराब कारोबारियों के नाम पहले भी कई कार्रवाई से जुड़े हैं।
सूत्रों का कहना है कि तीन जगह से बड़ी मात्रा में नकदी और जेवरात बरामद किए गए हैं। आय व्यय से संबंधित दस्तावेज भी लिए गए हैं। इसके अलावा कारोबारियों के घरों से कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए हैं, इन्हें भी जांच के लिए भेजा जा रहा है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में भी टीम ने चार जगह पर छापे मारे थे। वहां भी इन कारोबारियों से ताल्लुकात रखने वाले कारोबारी ही शामिल हैं। इन सभी कारोबारियों के परिवार वालों से भी पूछताछ की जा रही है। यह कार्रवाई बुधवार देर रात तक जारी थी जो कि बृहस्पतिवार तक चलने की संभावना है।






